भूमाफिया पटवारी और रजिस्टर की मिली भगत से सरकारी जमीन का हुआ रजिस्ट्री

गौरेला पेंड्रा मरवाही जिला के मरवाही ब्लाक के ग्राम चंगेरी में एक सनसनी खेज मामला सामने आया है , जिसमें हरी घास सरकारी जमीन का रजिस्ट्री हुआ है ,जिसमे मिसल अधिकार अभिलेख सहित दस्तावेज में साफ हरे घास की जमीन बता रहा है
भू माफियाओं का कहना है जो भी हमारी शिकायत करेगा उसको यूपी बिहार से शूटर मंगवाकर गोली मरवा देंगे बीजेपी शासन काल में सरकारी जमीन की रजिस्ट्री से आम जनता में भारी रोष है
सूत्रों से पता चला है की भूमाफिया ने पटवारी और रजिस्टर को बहुत बड़ी रकम अदा किए है
गरीब आदिवासी क्षेत्र में भोले भाले लोगों को झांसे में लेकर सस्ती जमीन लेकर बड़े बड़े भू माफियाओं को अल्टी पलटी का खेल चल रहा है पटवारी चंगेरी कुजूर रजिस्टर और भू माफियाओं पंकज जेम्स दीपू राय के खिलाफ आम जनता अपराध पंजीबद्ध करने की मांग आम जनता कर रही है गरीबों का जमीन कम रेट में लेकर बड़े बड़े भूमाफिया को बड़े रकम में सौदा कर रहे