Uncategorised
अभनपुर में आत्महत्या का मामला, पार्षद के भाई ने फांसी लगाकर दी जान

रायपुर। राजधानी रायपुर जिले के अभनपुर क्षेत्र से आत्महत्या का एक मामला सामने आया है। यहां नगरपालिका परिषद अभनपुर के वार्ड नंबर 2 के पार्षद के भाई ने फांसी लगाकर अपनी जान दे दी।
मिली जानकारी के अनुसार मृतक का नाम धर्मेंद्र ध्रुव था, जिसकी उम्र लगभग 27 वर्ष बताई जा रही है। घटना के बाद घरवालों और आसपास के लोगों में मातम पसर गया है।
सूचना मिलते ही अभनपुर पुलिस मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया गया है।
फिलहाल आत्महत्या का कारण स्पष्ट नहीं हो सका है। पुलिस ने बताया कि मामले की जांच की जा रही है और पोस्टमार्टम रिपोर्ट आने के बाद ही असली वजह का पता चल पाएगा।






