कोतरारोड़ पुलिस ने ऑटो चालकों को दिया साइबर व यातायात सुरक्षा का संदेश

पुलिस अधीक्षक दिव्यांग कुमार पटेल के निर्देश पर जिले में चल रहे साइबर एवं यातायात जागरूकता अभियान के तहत आज कोतरारोड़ पुलिस द्वारा किरोड़ीमल क्षेत्र में ऑटो संघ के सदस्यों के लिए विशेष जागरूकता कार्यक्रम आयोजित किया गया। कार्यक्रम का संचालन एडिशनल एसपी आकाश मरकाम, डीएसपी सुशांतो बनर्जी के मार्गदर्शन और थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज के नेतृत्व में किया गया।
कार्यक्रम में थाना प्रभारी मोहन भारद्वाज ने बताया कि मोबाइल फोन जहां दैनिक जीवन का महत्वपूर्ण हिस्सा बन चुका है, वहीं साइबर अपराधी इसी का दुरुपयोग कर लोगों को ठगी का शिकार बना रहे हैं। उन्होंने बैंक अकाउंट ब्लॉक, बिजली बिल लंबित होने, रकम दोगुनी करने जैसी फर्जी योजनाओं के माध्यम से होने वाली ठगी के तरीकों की जानकारी देते हुए ऑटो चालकों को सतर्क रहने की सलाह दी। उन्होंने कहा कि किसी भी अनजान व्यक्ति को ओटीपी, बैंक डिटेल या निजी जानकारी बिल्कुल साझा न करें।
उन्होंने यह भी कहा कि ऑटो चालक शहर के हर हिस्से से जुड़े होते हैं, इसलिए उनके माध्यम से जनता तक जागरूकता तेजी से पहुँच सकती है। इसी उद्देश्य से पुलिस टीम ने जागरूकता पोस्टर वितरित किए और ऑटो वाहनों में भी चस्पा किए।
कार्यक्रम में यातायात नियमों का पालन, यात्रियों के प्रति सम्मानजनक व्यवहार और गुड सेमरिटन नीति की जानकारी पर भी विशेष जोर दिया गया। पुलिस ने ऑटो चालकों से आग्रह किया कि वे सुरक्षित और जिम्मेदार परिवहन व्यवस्था में सहयोग दें।






