तेज रफ्तार ट्रैक्टर पेड़ से टकराई, चालक की मौके पर मौत

रायगढ़, 17 सितम्बर 2025/ जिले के घरघोड़ा थाना क्षेत्र अंतर्गत कोटरीमाल के मुस्कुरा के पास मंगलवार को एक भीषण सड़क हादसा हुआ। तेज रफ्तार में जा रही ट्रैक्टर अनियंत्रित होकर सड़क किनारे पेड़ से जा टकराई। हादसे में ट्रैक्टर चालक की मौके पर ही मौत हो गई।
मिली जानकारी के अनुसार, टेरम निवासी दीपक राठिया (24 वर्ष) मंगलवार को रेत लोड करने कंचनपुर घाट गया था। रेत भरकर उसने रायकेरा में खाली किया और वापस टेरम लौट रहा था। इसी दौरान मुस्कुरा के पास वाहन की रफ्तार अधिक होने से ट्रैक्टर अनियंत्रित हो गया और सीधे सड़क किनारे स्थित पेड़ से टकरा गया। टक्कर इतनी जबरदस्त थी कि दीपक राठिया ने घटनास्थल पर ही दम तोड़ दिया।
हादसे की सूचना मिलते ही आसपास के ग्रामीणों ने तत्काल पुलिस को जानकारी दी। मौके पर पहुंची घरघोड़ा थाना पुलिस ने शव का पंचनामा कर पोस्टमार्टम हेतु अस्पताल रवाना किया। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम करते हुए शॉर्ट पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट तलब की है, ताकि सड़क हादसे में हुई मौत की पुष्टि पर आगे की विधिक कार्रवाई की जा सके।






