वरिष्ठ शिक्षाविद् प्रो. आर. पी. अग्रवाल का निधन, शिक्षा जगत में शोक की लहर

रायगढ़। पालूराम धनानिया वाणिज्य एवं कला महाविद्यालय (कॉमर्स कॉलेज), रायगढ़ के पूर्व प्राचार्य एवं वरिष्ठ वाणिज्य प्राध्यापक प्रो. आर. पी. अग्रवाल का आज दिनांक 26 जुलाई 2025, शनिवार को प्रातः 8:00 बजे आकस्मिक निधन हो गया। वे 90 वर्ष के थे। उनके निधन से शिक्षा जगत में शोक की लहर दौड़ गई है।
प्रो. अग्रवाल ने वर्ष 1965 से 1996 तक पी.डी. कॉमर्स कॉलेज में अपनी सेवाएं दीं। उनके शिक्षण काल में अनेक विद्यार्थी उनसे मार्गदर्शन लेकर आयकर विभाग, विधि क्षेत्र, शिक्षण संस्थानों और अन्य प्रतिष्ठित पदों पर कार्यरत हुए हैं। वे एक कुशल शिक्षक, मार्गदर्शक एवं प्रेरणास्त्रोत के रूप में जाने जाते थे।
वे अपने पीछे एक पुत्र, दो पुत्रियाँ, दो भाई, एक बहन तथा नाती-पोतों से भरा-पूरा परिवार छोड़ गए हैं। उनके पुत्र श्री दिनेश अग्रवाल, शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय, तिलगा, रायगढ़ में प्राचार्य के पद पर कार्यरत हैं।
उनकी अंतिम यात्रा कल, 27 जुलाई 2025 (रविवार) को प्रातः 9:00 बजे उनके निवास बी/19, आशीर्वाद पुरम कॉलोनी से प्रारंभ होकर, राजापारा स्थित पुराने निवास होते हुए कयाघाट मुक्तिधाम पहुंचेगी, जहां उनका अंतिम संस्कार किया जाएगा।
प्रो. आर. पी. अग्रवाल एक मिलनसार, हंसमुख और समाजसेवी व्यक्तित्व के धनी थे। वे रोटेरियन एवं प्रसिद्ध समाजसेवी श्री रामजीलाल अग्रवाल के बड़े भाई थे।