छत्तीसगढ़ में बदले मौसम के तेवर: कहीं भारी बारिश तो कहीं उमस से बेहाल लोग

देशभर में मौसम के मिजाज में तेजी से बदलाव देखने को मिल रहा है। कहीं उमस से लोग परेशान हैं तो कहीं लगातार हो रही बारिश ने जनजीवन को प्रभावित किया है। छत्तीसगढ़ में भी मौसम का यह उतार-चढ़ाव जारी है। उत्तर छत्तीसगढ़ में आगामी पांच दिनों तक आंधी-तूफान की गतिविधियों के सक्रिय रहने की संभावना जताई गई है। वहीं, 6 अगस्त से पूरे प्रदेश में गरज-चमक के साथ बारिश होने की संभावना है।
बीते 24 घंटे की स्थिति
दुर्ग, रायपुर और बस्तर संभागों के कुछ इलाकों में हल्की बारिश दर्ज की गई है। बलरामपुर जिले के कुछ क्षेत्रों में भारी वर्षा हुई है। मौसम विभाग के अनुसार, आज बिलासपुर और सरगुजा संभागों के विभिन्न इलाकों में मध्यम बारिश के आसार हैं।
तापमान की स्थिति
राजधानी रायपुर में अधिकतम तापमान 34.2 डिग्री सेल्सियस रिकॉर्ड किया गया, जबकि सबसे कम तापमान 21.6 डिग्री पेंड्रा रोड में दर्ज किया गया।
वर्षा की जानकारी (मिलीमीटर में)
कुसमी और बलरामपुर में 11 मिमी, चांदो में 5, चरचा, नौडी उपरोड़ा, दौरा कोचली, अंबिकापुर में 4-4 मिमी, रामानुजगंज, सामरी, रघुनाथनगर, रामचंद्रपुर, भैयाथान, वाड्रफनगर में 3-3 मिमी, और कई अन्य स्थानों पर 1-2 मिमी वर्षा दर्ज की गई है।
सिनॉप्टिक स्थिति
मानसून ट्रफ रेखा अमृतसर, देहरादून, शाहजहांपुर, वाल्मीकिनगर, छिरा और बिलासपुर होते हुए अरुणाचल प्रदेश तक फैली हुई है। एक अन्य ट्रफ रेखा उत्तर-पश्चिमी उत्तर प्रदेश से पूर्वी बिहार तक समुद्र तल से लगभग 0.9 किमी ऊपर सक्रिय है। इन मौसमी स्थितियों के चलते प्रदेश के विभिन्न हिस्सों में हल्की से मध्यम बारिश के साथ एक-दो स्थानों पर वज्रपात और मेघगर्जन की संभावना बनी हुई है।
राजधानी रायपुर का मौसम
रायपुर में दिनभर आसमान सामान्यतः मेघमय रहने की उम्मीद है। हल्की वर्षा भी हो सकती है। अधिकतम तापमान 35°C और न्यूनतम तापमान 27°C के आसपास रहने की संभावना है।






