अंडर-14 क्रिकेट प्लेट ग्रुप में रायगढ़ की धमाकेदार जीत, दुर्ग को 75 रन से हराकर फाइनल में प्रवेश

भिलाई में छत्तीसगढ़ स्टेट क्रिकेट संघ द्वारा आयोजित अंडर-14 क्रिकेट प्लेट ग्रुप प्रतियोगिता में रायगढ़ की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन करते हुए दुर्ग को 75 रनों से हराकर फाइनल में जगह बना ली।
जिला क्रिकेट संघ के सचिव रामचंद्र शर्मा के अनुसार, रायगढ़ टीम ने पहले बल्लेबाजी करते हुए 10 विकेट के नुकसान पर 167 रन बनाए। टीम की पारी के नायक रहे अनमोल भारती, जिन्होंने नाबाद 71 रन की शानदार पारी खेली। वहीं शौर्य पांडेय ने टीम को संभालते हुए 28 रन का योगदान दिया।
लक्ष्य का पीछा करने उतरी दुर्ग की टीम से हित देवांगन ने 50 रन बनाए, लेकिन उनके अलावा कोई भी बल्लेबाज टिक नहीं सका। लगातार गिरते विकेटों के कारण टीम निर्धारित लक्ष्य से पीछे रह गई और 75 रन से मुकाबला हार गई।
रायगढ़ की गेंदबाज़ी भी शानदार रही।
- चंद्र प्रकाश ने 3 विकेट लिए
- शौर्य गुप्ता और धनंजय ने 2-2 विकेट चटकाए
- लोकेश सिदार, अनमोल भारती और शौर्य राजपूत ने 1-1 विकेट हासिल किया।
रायगढ़ की इस शानदार जीत पर अध्यक्ष संतोष पांडेय, सचिव रामचंद्र शर्मा, किशोर पटनायक, पंकज बोहिदार, संतोष मिश्रा, महेश्वर मिश्रा, जफर उल्लाह सिद्धीकी, वरिष्ठ अम्पायर विशाल सिंघानिया, महेश वर्मा, कोषाध्यक्ष आशीष शर्मा, महेंद्र साव, राजा गोरख, अभिषेक गुप्ता, शानू भयानी, हिमांशु चावड़ा, महेश दधिची, कोच चंद्रेश यादव, संतोष गुप्ता और मैनेजर रोहित नामदेव सहित अन्य सदस्यों ने टीम को फाइनल के लिए शुभकामनाएँ दीं।






