CCTV की मदद से पुलिस ने ट्रेलर से बरामद किए Flipkart पार्सल

रायगढ़ । छाल थाना पुलिस की त्वरित कार्रवाई से शनिवार शाम एक बड़ी चोरी की वारदात टल गई। घरघोड़ा चौक पर Flipkart के लगभग 40 हजार रुपये के पार्सल संदिग्ध रूप से गायब हो गए थे, लेकिन पुलिस ने सीसीटीवी कैमरों की मदद से कुछ ही घंटों में माल सुरक्षित बरामद कर कंपनी को सौंप दिया।
कैसे हुआ मामला
जानकारी के अनुसार, पूर्णागिरी बस से Flipkart के दो पार्सल घरघोड़ा चौक पर उतारे गए थे। उस समय कंपनी का कोई कर्मचारी मौके पर मौजूद नहीं था। तभी एक ट्रेलर चालक ने पार्सल की बोरियां उठाकर अपने वाहन में रख लीं और रवाना हो गया। थोड़ी देर बाद जब Flipkart कर्मचारी किशन टंडन वहां पहुंचे, तो पार्सल गायब मिले। उन्होंने तुरंत इसकी सूचना छाल थाना पुलिस को दी।
पुलिस की तत्परता से बचा नुकसान
शिकायत मिलते ही छाल पुलिस ने घरघोड़ा चौक और आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाले। फुटेज में संदिग्ध ट्रेलर की पहचान हुई। इसके बाद पुलिस ने चालक तक पहुंचकर दबाव बनाया, जिस पर उसने दोनों पार्सल लौटा दिए।
छाल पुलिस ने बोरियां सुरक्षित रूप से Flipkart कर्मचारी किशन टंडन को सौंप दीं। समय पर की गई इस कार्रवाई से कंपनी को बड़ा वित्तीय नुकसान होने से बचा लिया गया।






