रायपुर में मेरठ जैसी सनसनीखेज हत्या: सूटकेस में मिली युवक की लाश, सीमेंट से ढक छिपाने की कोशिश

इंद्रप्रस्थ वंडरलैंड में टीन के बक्से से बरामद हुआ शव, पैर बांधकर लाश पर डाली गई सीमेंट की परत
राजधानी में दिल दहलाने वाली वारदात
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है। डीडी नगर थाना क्षेत्र के इंद्रप्रस्थ वंडरलैंड इलाके में एक युवक की लाश टीन के बक्से में बंद हालत में बरामद की गई। शव को सूटकेस में रखकर ऊपर से सीमेंट की परत चढ़ा दी गई थी ताकि दुर्गंध बाहर न आ सके और किसी को भनक न लगे।
बदबू फैलने पर हुआ खुलासा, पुलिस को दी गई सूचना
स्थानीय लोगों ने जब क्षेत्र में तेज़ बदबू महसूस की, तो तुरंत पुलिस को सूचना दी। मौके पर पहुंची पुलिस टीम और फोरेंसिक एक्सपर्ट्स ने सूटकेस खोला तो अंदर बंधे हुए शव की हालत देखकर सभी सन्न रह गए। शव की स्थिति से अनुमान लगाया जा रहा है कि युवक की हत्या करीब 4 से 5 दिन पहले की गई थी।
शव छिपाने की चालाक तरकीब
पुलिस के अनुसार, शव को छुपाने के लिए आरोपी ने बेहद योजनाबद्ध तरीका अपनाया। पहले लाश को सूटकेस में बंद किया, फिर उसे टीन के बक्से में रखकर ऊपर से सीमेंट डाल दी गई। पतली परत बनाकर उसे सामान्य बनाने की कोशिश की गई ताकि किसी को शक न हो।
अभी तक नहीं हुई मृतक की पहचान
फिलहाल मृतक की पहचान नहीं हो सकी है। पुलिस आसपास के सीसीटीवी फुटेज खंगाल रही है और लापता लोगों की लिस्ट से मिलान कर रही है। पुलिस को शक है कि युवक की हत्या कहीं और की गई और शव को सुनसान इलाके में फेंका गया।
मामले ने पकड़ा सियासी रंग, विपक्ष ने घेरा सरकार को
घटना की जानकारी मिलते ही कांग्रेस नेता और पूर्व विधायक विकास उपाध्याय मौके पर पहुंचे। उन्होंने सरकार को आड़े हाथों लेते हुए कहा कि प्रदेश में कानून व्यवस्था पूरी तरह चरमरा गई है। उन्होंने कहा—
“डबल इंजन की भाजपा सरकार में अपराधियों के हौसले बुलंद हैं। गृहमंत्री सिर्फ दावे करते हैं, लेकिन हकीकत यह है कि आम नागरिक खुद को सुरक्षित महसूस नहीं कर रहा।”
मेरठ की वारदात से मिलती-जुलती है घटना
बता दें कि कुछ दिन पहले उत्तर प्रदेश के मेरठ में भी ऐसी ही एक घटना सामने आई थी, जहां एक महिला ने अपने प्रेमी के साथ मिलकर पति की हत्या कर शव को नीले ड्रम में डाल सीमेंट से भर दिया था। रायपुर की घटना उसी कड़ी से मिलती-जुलती बताई जा रही है।
पुलिस जुटी है सुरागों की तलाश में
डीडी नगर पुलिस अब हर एंगल से जांच कर रही है। फोरेंसिक टीम शव की स्थिति और उसके साथ मिले साक्ष्यों के आधार पर हत्या की गुत्थी सुलझाने की कोशिश कर रही है। पोस्टमॉर्टम रिपोर्ट के बाद हत्या का तरीका और समय स्पष्ट हो पाएगा।