दिल दहला देने वाली घटना, नदी किनारे रेत में दफन मिलीं लाशें

जशपुर हत्याकांड: महिला और दो बच्चों की लाश नदी किनारे रेत में दफन, आरोपी प्रमोद गिद्धी फरार
शराब के नशे में आरोपी ने उगला राज, ग्रामीणों को बताया था हत्या की बात; खुदाई में मिले शव, प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला
जशपुर जिले में दिल दहला देने वाली घटना, नदी किनारे रेत में दफन मिलीं लाशें
छत्तीसगढ़ के जशपुर जिले में सोमवार को एक सनसनीखेज हत्याकांड का खुलासा हुआ है। तपकरा थाना क्षेत्र के साजबहार इलाके में उतियाल नदी के किनारे एक महिला और दो बच्चों के शव रेत में दफन अवस्था में मिले। पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर जांच शुरू कर दी है।
शराब के नशे में आरोपी ने खुद ही उगला कत्ल का राज, ग्रामीणों को दी थी सूचना
पुलिस को मुखबिर से सूचना मिली थी कि प्रमोद गिद्धी नामक युवक ने शराब के नशे में गांववालों को बताया कि उसने एक महिला और दो बच्चों की हत्या कर उनके शव रेत में दबा दिए हैं। सूचना पर तपकरा पुलिस तुरंत हरकत में आई और मौके पर पहुंचकर खुदाई शुरू कराई।
खुदाई में निकले दो मासूमों के शव, पास के जंगल से महिला की लाश बरामद
पुलिस द्वारा की गई खुदाई में पहले 6 वर्षीय एक बालक और 11 वर्षीय बालिका के शव बरामद हुए। इसके बाद पास ही जंगल में 36 वर्षीय महिला का शव भी मिला। ग्रामीणों और परिजनों ने शवों की पहचान कर ली है। महिला और बच्चों के बीच पारिवारिक संबंध होने की पुष्टि की जा रही है।
प्रेम प्रसंग से जुड़ा हो सकता है मामला, पुलिस ने दर्ज किया हत्या का केस
पुलिस को शुरुआती जांच में यह मामला प्रेम प्रसंग से जुड़ा प्रतीत हो रहा है। जशपुर के एसपी शशि मोहन सिंह ने मीडिया को बताया कि, “प्रथम दृष्टया यह मामला हत्या का है। आरोपी प्रमोद गिद्धी फरार है और उसकी तलाश के लिए सर्च ऑपरेशन चलाया जा रहा है।”
पुलिस का सर्च ऑपरेशन जारी, जानकारी देने वालों की पहचान रहेगी गोपनीय
पुलिस ने अज्ञात के खिलाफ हत्या का मामला दर्ज कर जांच तेज कर दी है। तपकरा थाना और पुलिस कंट्रोल रूम से संपर्क कर कोई भी व्यक्ति आरोपी या घटना से जुड़ी जानकारी साझा कर सकता है। जानकारी देने वाले की पहचान पूरी तरह गोपनीय रखी जाएगी।
क्षेत्र में शोक और तनाव का माहौल, ग्रामीणों में आक्रोश
घटना के बाद पूरे इलाके में शोक और तनाव का माहौल है। गांववाले इस दिल दहला देने वाली वारदात से स्तब्ध हैं और आरोपी की जल्द गिरफ्तारी की मांग कर रहे हैं। पुलिस ने ग्रामीणों से शांति बनाए रखने की अपील की है और भरोसा दिलाया है कि दोषी को जल्द पकड़ा जाएगा।