बोतल्दा रॉक गार्डन में डूबा युवक, पिकनिक मनाने गया था दोस्तों के साथ

रायगढ़ | 2 अगस्त – रायगढ़ जिले के खरसिया के समीप स्थित लोकप्रिय पर्यटन स्थल बोतल्दा रॉक गार्डन में शुक्रवार को पिकनिक मनाने पहुंचे एक युवक की डूबने से मौत हो गई। मृतक की पहचान सचिन कुमार साह (20 वर्ष) के रूप में हुई है, जो मूलतः बिहार का निवासी था और वर्तमान में रायगढ़ के जूटमिल इलाके में अपने जीजा के साथ रह रहा था।
प्राप्त जानकारी के अनुसार, सचिन शुक्रवार सुबह 8 से 10 दोस्तों के साथ बाइक से लगभग 45 किलोमीटर दूर स्थित बोतल्दा रॉक गार्डन पिकनिक मनाने गया था। नहाने के दौरान उसका पैर फिसल गया और वह गहरे पानी में डूब गया। जब काफी देर तक वह नजर नहीं आया तो दोस्तों ने खोजबीन शुरू की। कुछ देर बाद सचिन का शव पानी में मिला, जिसके बाद तत्काल पुलिस को सूचना दी गई।
सूचना मिलते ही खरसिया पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकालकर पंचनामा कार्रवाई की। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है।
स्थानीय प्रशासन ने पर्यटकों से अपील की है कि रॉक गार्डन जैसे प्राकृतिक स्थलों पर सावधानी बरतें और अनजान गहरे पानी में न उतरें।