Uncategorised

स्टेशन चौक गुजराती में समिति की बैठक सम्पन्न — जन्माष्टमी पर्व पर भव्य भजन संध्या और झांकियों का होगा आयोजन

रायगढ़। स्टेशन चौक गुजराती में आज समिति की एक महत्वपूर्ण बैठक आयोजित की गई, जिसमें आगामी जन्माष्टमी और दुर्गा पूजा के आयोजन को लेकर विस्तार से चर्चा की गई। बैठक में सर्वसम्मति से यह निर्णय लिया गया कि पहले जन्माष्टमी उत्सव का आयोजन किया जाएगा।

कार्यक्रम के अंतर्गत भगवान श्रीकृष्ण की पूजा-अर्चना, प्रसाद वितरण, तथा भव्य भजन संध्या का आयोजन किया जाएगा। इस भजन संध्या में मोनू ठाकुर म्यूजिकल ग्रुप अपनी प्रस्तुति देगा। कार्यक्रम की विशेषता होगी विभिन्न राज्यों की आकर्षक झांकियां, जिनमें दिल्ली और पंजाब की झलक के साथ-साथ बाहुबली हनुमान, चीन के गोरिल्ला बंदर, राधा-कृष्ण, मां काली, और शिव तांडव की झांकी विशेष आकर्षण होंगी।

इस अवसर पर समिति के सदस्यगण और स्थानीय गणमान्य नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित रहे। बैठक में प्रमुख रूप से कुलदीप नर्सिंग, नारायण घोरे, राकेश इंदौलिया, कुन्दन सिंह, अपील सोलंकी, मोनू परिहार, अखिलेश नर्सिंग, राजेश पांचाल, प्रकाश ठाकुर, सतपाल घोरे, जुगनू राठौर, बाबा उपाध्याय, राजेंद्र नन्हेत, कृष्णा घोरे, गणेश घोरे, शिवम घोरे, योगेश गोयल, आदित्य घोरे, सनी पांचाल, दुल्लू घोरे, चंदन टांक, संजय शुक्ला, नीरज सिंह, सोनू घोरे, मनवा भगत, अमन सोनकर, राजेंद्र चौहान, राहुल नहरकर, भावेश राठौर, अभिलाष गोरख, अंकित, सानू सिंह, राजेंद्र गोयल, एमजी, किशोर सिंह, राहुल पटनायक, और प्रशांत घोरे उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button