कांग्रेस भवन में मनाई गई स्व. पं.रविशंकर शुक्ल एवं पूर्व केंद्रीय मंत्री विद्याचरण शुक्ल की जयंती

सभी कांग्रेसजनोँ ने पुष्पांजलि अर्पित कर दी श्रद्धांजलि
रायगढ 2 अगस्त । जिला कांग्रेस भवन रायगढ में जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला ने स्वर्गीय पं. रविशंकर शुक्ल एवं पूर्व केन्द्रीय मंत्री शहीद श्री विद्याचरण शुक्ल की जयंती पर समस्त उपस्थित कांग्रेसजनोँ के साथ उनके छायाचित्र पर पुष्प अर्पित कर उन्हें नमन किया।इस अवसर पर अनिल शुक्ला ने कहा कि रविशंकर जी ने भारतीय स्वतंत्रता संग्राम के राष्ट्रीय आंदोलनों में शीर्ष भूमिका निभाई थी। उन्होंने छत्तीसगढ़ में जन-जागरूकता लाने का महत्वपूर्ण काम किया।
रविशंकर जी अच्छे वकील, राजनेता होने के साथ ही अच्छे वक्ता और लेखक भी थे। अनिल शुक्ला ने कहा कि रविशंकर शुक्ल जी आधुनिक मध्यप्रदेश के निर्माता के रूप में भी जाने जाते है। छत्तीसगढ़ सरकार द्वारा उनकी स्मृति में सामाजिक, आर्थिक तथा शैक्षिक क्षेत्र में अभिनव प्रयत्नों के लिए पंडित रविशंकर शुक्ल सम्मान स्थापित किया गया है। छत्तीसगढ़ की उन्नति और यहां सामाजिक सद्भाव बनाए रखने के लिए रविशंकर जी के प्रयास चिरकाल तक याद किए जाएंगे।
अनिल शुक्ला ने श्री विद्याचरण शुक्ल को याद करते हुए कहा कि विद्याचरण जी ने केन्द्रीय मंत्री के रूप में कई सालों तक छत्तीसगढ़ का प्रतिनिधित्व किया और देश के साथ-साथ छत्तीसगढ़ के विकास की राहें भी प्रशस्त की। भारत सरकार के मंत्री के रूप में उन्होंने संचार, गृह, रक्षा, वित्त, योजना, विदेश, संसदीय कार्य मंत्रालयों की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी संभाली। वह एक कुशल राजनेता और प्रशासक के रूप में जाने जाते हैं। अनिल शुक्ला ने कहा है कि झीरम घाटी नक्सली हमले में विद्याचरण जी की शहादत, छत्तीसगढ़ कभी भुला नहीं पाएगा। छत्तीसगढ़ के लिए उनका अमूल्य योगदान हमेशा याद किया जाएगा।
इस कार्यक्रम मे मुख्य रूप से पूर्व शहर कांग्रेस अध्यक्ष दीपक पांडेय,जिला कांग्रेस अध्यक्ष अनिल शुक्ला,वरिष्ठ कांग्रेस नेता संतोष राय अग्रवाल,प्रदेश प्रवक़्ता हरेराम तिवारी,राजेश भरद्वाज, प्रदीप मिश्रा, यतीश गांधी,जिला कांग्रेस प्रभारी महामन्त्री शाखा यादव,नगर कांग्रेस अध्यक्ष द्वय विकास ठेठवार व मदन महन्त, युवक कांग्रेस प्रदेश महासचिव राकेश पांडेय,युवक कांग्रेस जिला अध्यक्ष आशीष जायसवाल,दयाराम ध्रुवे,पूर्व एल्डरमैन नारायण घोरे,अरुण गुप्ता,मिलन मिश्रा,
जिला कांग्रेस उपाध्यक्ष,संतोष कुमार चौहान, लोकेश साहू,सेवादल मुख्य संगठक शकील अहमद,जिला कांग्रेस ग्रामीण प्रवक़्ता दीपक मंडल,आई टी सेल अध्यक्ष व मिडिया प्रभारी वसीम खान,राहुल शर्मा,रितेश वैद्य,रंजना पटेल,दीपक भट्ट,राजेन्द्र यादव,भूपेंद्र सिंह,सोनू पुरोहित,घासीदास महन्त,सैय्यद इम्तियाज,विजय चौहान,रजत गोयल,लिनु जार्ज,रमेश चौहान,यशोदा कश्यप, भरत तिवारी,अशोक सोनी ,मिंटू मजीद,राजकुमार मौर्य,विजय टंडन,अमन बंजारे, प्रकाश देवांगन,आफताब हुसैन,राहुल सिंह,शुभम सिंह,गोरांग अधिकारी,रमेश कुमार चौहान,ख़ालिद अहमद सहित अन्य कांग्रेसजन उपस्थित थे।