रायगढ़ में लूट की वारदात: कबाड़ व्यवसायी पर धारदार हथियार से हमला, 6 हजार रुपये और मोबाइल लूटकर आरोपी फरार

रायगढ़ । जिले के छाल थाना क्षेत्र में बुधवार (22 अक्टूबर) की सुबह लूट की सनसनीखेज वारदात सामने आई है। यहां कबाड़ व्यवसाय करने वाले एक व्यक्ति पर दो अज्ञात बदमाशों ने पीछे से हमला कर दिया और उससे नगद रकम व मोबाइल लूटकर फरार हो गए।
जानकारी के अनुसार, पश्चिम बंगाल के रहने वाले बरजहान शेख (56 वर्ष) पिछले कुछ वर्षों से खेदापाली गांव में रहकर कबाड़ का व्यवसाय कर रहे हैं। रोज की तरह बुधवार को भी वे अपने काम के लिए घर से निकले थे। जब वे नावापारा स्थित एसईसीएल प्रबंधन कार्यालय के पास पहुंचे, तभी दो अज्ञात युवक अचानक पीछे से आए और धारदार हथियार से उनके सिर और कान के पास हमला कर दिया।
हमले के बाद बदमाशों ने बरजहान के पास रखे 6 हजार रुपये नकद और एक मोबाइल फोन लूट लिया और जंगल के रास्ते फरार हो गए। गंभीर रूप से घायल बरजहान किसी तरह खुद को संभालते हुए छाल थाना पहुंचे और घटना की शिकायत दर्ज कराई।
छाल थाना प्रभारी त्रिनाथ त्रिपाठी ने बताया कि घायल की हालत स्थिर है, लेकिन वह अभी स्पष्ट नहीं बता पा रहा है कि किस हथियार से हमला किया गया था। पुलिस ने बताया कि घटना स्थल बस्ती से दूर और CCTV रहित क्षेत्र में है। पुलिस टीम को मौके पर भेजा गया है और आरोपियों की तलाश जारी है।






