आरपीएफ जवान की सड़क हादसे में मौत, गार्ड ऑफ ऑनर के बाद शव प्रयागराज रवाना

पेंड्रारोड । पेंड्रारोड में पदस्थ आरपीएफ जवान की सड़क हादसे में दर्दनाक मौत हो गई। ड्यूटी समाप्त कर घर लौटते समय अज्ञात वाहन ने उनकी बाइक को टक्कर मार दी, जिससे मौके पर ही उन्हें गंभीर चोटें आईं। राहगीरों की मदद से घायल जवान को गौरेला-पेंड्रा-मरवाही जिला अस्पताल पहुंचाया गया, जहां डॉक्टरों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया।
जानकारी के अनुसार मृतक जवान का नाम राम आसरे था, जो पिछले दो साल से पेंड्रारोड आरपीएफ में पदस्थ थे और खोंगसरा रेलवे स्टेशन में अपनी सेवाएँ दे रहे थे। सोमवार देर शाम ड्यूटी खत्म करने के बाद वे बाइक से अपने रूम लौट रहे थे। इसी दौरान रास्ते में किसी अज्ञात वाहन ने उन्हें जोरदार टक्कर मार दी। घटना में जवान के सिर पर गंभीर चोट आई और खून से लथपथ हालत में उन्हें तत्काल अस्पताल ले जाया गया।
अस्पताल में चिकित्सकों द्वारा मृत घोषित किए जाने के बाद पुलिस ने पंचनामा कार्रवाई एवं पोस्टमार्टम करवाकर शव को आरपीएफ पोस्ट पेंड्रारोड लाया। यहां आरपीएफ अधिकारियों और जवानों ने शहीद साथी को श्रद्धांजलि अर्पित करते हुए गार्ड ऑफ ऑनर दिया। इसके बाद जवान का पार्थिव शरीर उनके गृह ग्राम उत्तर प्रदेश, प्रयागराज के लिए रवाना किया गया, जहां अंतिम संस्कार किया जाएगा।






