Uncategorised
“शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी लक्ष्मी नारायण मसंद का निधन”

शोक संदेश
रायगढ़। शहर के प्रतिष्ठित व्यवसायी एवं फैशन बाजार समूह (फैशन बाजार, अनाया फैशन, फैशन बाजार NX) से जुड़े
श्री लक्ष्मी नारायण मसंद
का आज दिनांक 12 सितंबर 2025, शुक्रवार को स्वर्गवास हो गया।
वे श्री प्रकाश मसंद, श्री हरीश मसंद एवं श्री कमल मसंद के पिता थे।
उनका निधन परिवार एवं समाज के लिए अपूरणीय क्षति है।
अंतिम यात्रा
आज दिनांक 12 सितंबर 2025, शुक्रवार को दोपहर 1:30 बजे
उनके निवास स्थान सिंधी कॉलोनी, पक्की खोली से निकलकर
पंजीरी प्लांट मुक्तिधाम जाएगी।
सभी परिजनों, परिचितों एवं शुभचिंतकों से अंतिम यात्रा में सम्मिलित होने की विनम्र अपील की जाती है।
ॐ शांति 🙏






