
दुर्ग में नशे में ई-रिक्शा चालक की लापरवाही से मासूम की मौत, परिवार और इलाके में मातम
दुर्ग, उरला — दुर्ग के उरला इलाके में शुक्रवार को एक 2.5 साल के मासूम बच्चे की दर्दनाक मौत हो गई। खुशान दास मानिकपुरी, जो अपने घर के बाहर अन्य बच्चों के साथ खेल रहा था, नशे में धुत ई-रिक्शा चालक के नियंत्रण खोने से गंभीर रूप से घायल हो गया।
घटना के वक्त बच्चा खेल रहा था, अचानक हुआ दर्दनाक हादसा
खुशान दास मानिकपुरी घर के सामने खेल रहा था, तभी आरोपी अजय विश्वकर्मा, जो नशे में था, ई-रिक्शा चलाते हुए मासूम बच्चे को कुचल गया। आसपास मौजूद बच्चे के चाचा ने आवाज सुनकर तुरंत बच्चे को चक्के के नीचे से निकाला और जिला अस्पताल पहुंचाया।
मासूम को लगी गंभीर चोटें, इलाज के दौरान हुई मौत
बच्चे को सिर, रीढ़ की हड्डी, हाथ और पैरों में गंभीर चोटें आईं। अस्पताल में उपचार के दौरान उसकी मौत हो गई, जिससे पूरे इलाके में मातम फैल गया।
आरोपी ई-रिक्शा चालक फरार, पुलिस ने वाहन जब्त कर जांच शुरू की
घटना के बाद आरोपी चालक अजय विश्वकर्मा फरार हो गया और उसने बच्चे के चाचा को धमकाने की कोशिश भी की। मोहन नगर थाना पुलिस ने आरोपी की तलाश शुरू कर दी है और ई-रिक्शा को जब्त कर मामले की जांच तेज कर दी है।
स्थानीय लोग गुस्से में, जल्द न्याय की मांग
मामले को लेकर स्थानीय लोग आक्रोशित हैं और आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर कड़ी सजा देने की मांग कर रहे हैं। पुलिस भी हर संभव प्रयास कर आरोपी को पकड़ने में जुटी है।






