गुदुम रेलवे स्टेशन में स्टेशन मास्टर ने मालगाड़ी के सामने कूदकर दी जान, मानसिक तनाव की आशंका

बालोद। जिले के गुदुम रेलवे स्टेशन से एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। स्टेशन मास्टर शंकर लाल ठाकुर (42 वर्ष) ने बीती रात मालगाड़ी को सिग्नल देने के बाद खुद रेल पटरी पर लेटकर आत्महत्या कर ली। यह घटना डौंडी थाना क्षेत्र अंतर्गत हुई और पूरी वारदात उनके सहकर्मी की आंखों के सामने घटी।
घटना का विवरण
यह घटना बुधवार रात करीब 11:45 बजे की है। शंकर लाल ठाकुर नाइट शिफ्ट में ड्यूटी पर थे और अपने सहकर्मी भुवनेश्वर के साथ मिलकर ट्रेनों के संचालन का कार्य देख रहे थे।
इसी दौरान अंतागढ़ से दुर्ग जा रही एक मालगाड़ी स्टेशन से गुजरने वाली थी। शंकर लाल ने पहले उसे सिग्नल दिया, फिर सहकर्मी को थोड़ा दूर हटने को कहा और अचानक रेल पटरी पर लेट गए। जब तक मालगाड़ी रुकी, तब तक उनका सिर धड़ से अलग हो चुका था।
मानसिक तनाव में थे शंकर लाल
शंकर लाल ठाकुर मूलतः ग्राम मोंगरी (लाटाबोड़) के निवासी थे। सहकर्मियों के अनुसार, वे काफी समय से मानसिक तनाव में थे और पिछले एक सप्ताह से चुपचाप व गुमसुम रहने लगे थे। उन्होंने सहकर्मियों से बातचीत भी बहुत कम कर दी थी। बताया जा रहा है कि उनका करीब एक साल पहले गुदुम स्टेशन पर स्थानांतरण हुआ था।
पुलिस जांच जारी
घटना की सूचना मिलते ही पुलिस और रेलवे के अधिकारी मौके पर पहुंचे और शव को पोस्टमार्टम के लिए भेजा गया। पुलिस ने मर्ग कायम कर मामले की जांच शुरू कर दी है। परिजनों को सूचित कर दिया गया है।