श्याम मंदिर चोरी कांड: आरोपी की पहचान, अब गिरफ्तारी बनी पुलिस के लिए चुनौती, ठिकानों पर ताबड़तोड़ छापेमारी

रायगढ़। शहर के प्रतिष्ठित श्याम मंदिर में हुई 27 लाख की बड़ी चोरी की गुत्थी लगभग सुलझ चुकी है। पुलिस ने चोर की पहचान कर ली है, लेकिन अब तक उसे गिरफ्तार नहीं किया जा सका है। जानकारी के अनुसार, आरोपी सरिया क्षेत्र के ठेंगागुड़ी गांव का रहने वाला है और उसका आपराधिक इतिहास भी रहा है। फिलहाल वह फरार है, और पुलिस की टीमें लगातार संभावित ठिकानों पर दबिश दे रही हैं।
सोशल मीडिया वीडियो बना सुराग
श्याम मंदिर में चोरी के बाद घटनास्थल से एक सीसीटीवी फुटेज वायरल हुआ, जिससे पुलिस को बड़ी कामयाबी मिली। वीडियो और स्थानीय मुखबिर तंत्र के जरिए आरोपी की पहचान हुई। लेकिन पुलिस के गांव पहुंचने से पहले ही आरोपी फरार हो गया। बताया जा रहा है कि पुलिस ने गांव में आरोपी के घर पर दबिश दी थी, जहां उसके माता-पिता से पूछताछ भी की गई।
गांव से भी गायब, मोबाइल नहीं करता इस्तेमाल
ग्रामवासियों के अनुसार आरोपी नशे का आदी है और मोबाइल का उपयोग नहीं करता, जिससे उसकी ट्रैकिंग और मुश्किल हो रही है। चश्मदीदों का कहना है कि बीते कुछ दिनों से वह नशे की हालत में गांव के आसपास घूमता देखा गया था। बताया जा रहा है कि वह अपने एक साथी के साथ फरार हुआ है, हालांकि उसका वह साथी इस चोरी की घटना में शामिल नहीं है।
पहले भी संलिप्त रहा है चोरी में
पुलिस सूत्रों की मानें तो आरोपी कोई नया चोर नहीं है। वह पहले भी साइकिल, लैपटॉप चोरी जैसी घटनाओं में शामिल रहा है। साथ ही ओडिशा में एटीएम तोड़ने के एक मामले में भी उसकी गिरफ्तारी हो चुकी है।
शराब की लत बनी पुलिस की उम्मीद
चोर की शराब की लत को ध्यान में रखते हुए पुलिस की टीमें क्षेत्र की शराब दुकानों और कोचियों पर नजर रखे हुए हैं। अनुमान है कि आरोपी कहीं न कहीं शराब के अड्डे पर जरूर पहुंचेगा। इसी कड़ी में यह भी सामने आया है कि उसने 20 जुलाई को ओडिशा के प्रकाशपुर में सब्जी खरीदी थी, जिसकी पुष्टि पुलिस ने कर ली है।
अब पुलिस की सबसे बड़ी चुनौती है आरोपी को जल्द से जल्द गिरफ्तार कर चोरी गए 27 लाख रुपये की बरामदगी सुनिश्चित करना। फिलहाल सभी संभावित ठिकानों पर पुलिस की दबिश जारी है और आने वाले दिनों में गिरफ्तारी की संभावना जताई जा रही है।