रायगढ़ से दो दर्दनाक घटनाएं : ट्रेन हादसे और सांप के डसने से दो महिलाओं की मौत

रायगढ़। छत्तीसगढ़ के औद्योगिक जिले रायगढ़ से दो अलग-अलग हादसों में महिलाओं की मौत की खबर सामने आई है। दोनों ही घटनाओं से क्षेत्र में शोक का माहौल है।
पहली घटना रायगढ़ रेलवे स्टेशन की है, जहां एक अज्ञात महिला ट्रेन की चपेट में आ गई। हादसा इतना भीषण था कि मौके पर ही महिला की दर्दनाक मौत हो गई। आम यात्रियों ने घटना की सूचना तत्काल राजकीय रेलवे पुलिस (जीआरपी) को दी। पुलिस ने शव को जब्त कर पोस्टमॉर्टम के लिए भिजवाया है। फिलहाल मृतका की पहचान नहीं हो सकी है। रेलवे पुलिस शिनाख्त की प्रक्रिया में जुटी हुई है।
वहीं, दूसरी घटना जिले के छाल थाना अंतर्गत पाली गांव की है। यहां एक महिला अपने घर के आंगन में जमीन पर सो रही थी, तभी उसे एक विषैले सांप ने डस लिया। परिजनों ने उसे अस्पताल पहुंचाने की कोशिश की, लेकिन समय पर इलाज नहीं मिल पाने के कारण महिला की मौत हो गई। पुलिस ने इस मामले में मर्ग कायम कर लिया है। शव का पंचनामा कर पोस्टमॉर्टम की कार्रवाई जारी है।