सरगुजा पुलिस की बड़ी कार्रवाई: अवैध सट्टा रैकेट के दो मास्टरमाइंड गिरफ्तार, अहम दस्तावेज बरामद

सरगुजा : सरगुजा पुलिस को अवैध सट्टेबाजी के खिलाफ एक बड़ी सफलता हाथ लगी है। पुलिस ने सट्टा कारोबार से जुड़े दो शातिर मास्टरमाइंड को गिरफ्तार किया है। इन दोनों के कब्जे से मोबाइल फोन, डेबिट कार्ड, पैन कार्ड सहित कई महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए गए हैं। गिरफ्तार आरोपियों में मुख्य सटोरिया अमित मिश्रा उर्फ पहलू शामिल है, जिसके खिलाफ पूर्व में भी कई आपराधिक मामले दर्ज हैं।
जानकारी के अनुसार, सरगुजा पुलिस बीते कुछ समय से म्युल अकाउंट की गतिविधियों पर नजर रख रही थी। जांच के आधार पर साइबर सेल और कोतवाली थाना पुलिस की संयुक्त टीम ने ठोस सबूतों के साथ यह कार्रवाई अंजाम दी। पुलिस ने बताया कि आरोपी सुनियोजित तरीके से क्रिकेट मैचों के दौरान करोड़ों रुपये का सट्टा लगाकर अवैध रूप से धन अर्जित कर रहे थे।
पूछताछ के दौरान आरोपियों के मोबाइल और दस्तावेजों से स्पष्ट हुआ कि वे सट्टे में भारी रकम का लेनदेन कर रहे थे। इतना ही नहीं, आरोपी न सिर्फ अपने व्यक्तिगत बैंक खातों का उपयोग करते थे, बल्कि परिचितों के खातों के माध्यम से भी लेनदेन करते थे।
फिलहाल पुलिस आरोपियों से गहन पूछताछ कर रही है और पूरे नेटवर्क की जांच में जुटी है। सरगुजा पुलिस ने इस कार्रवाई को अवैध सट्टेबाजी के खिलाफ एक अहम उपलब्धि बताया है और कहा है कि इस तरह के अपराधों पर रोक लगाने के लिए आगे भी सख्त कदम उठाए जाएंगे।