छत्तीसगढ़ में बदला मौसम का मिजाज, कई जिलों में भारी बारिश का अलर्ट जारी

रायपुर। छत्तीसगढ़ में एक बार फिर मौसम ने करवट ली है। शुक्रवार रात से प्रदेश के कई हिस्सों में झमाझम बारिश हो रही है। राजधानी रायपुर समेत दुर्ग, बिलासपुर, राजनांदगांव, बस्तर और दंतेवाड़ा जिलों में रातभर तेज बारिश का दौर जारी रहा। मौसम विभाग ने प्रदेश के विभिन्न क्षेत्रों में आज भी भारी बारिश का अलर्ट जारी किया है।
मौसम विभाग के अनुसार, दक्षिण छत्तीसगढ़ के साथ-साथ मध्य और उत्तरी हिस्सों में भी बारिश की तीव्रता बनी रहेगी। अगले कुछ दिनों तक प्रदेश में बिजली गिरने की भी संभावना जताई गई है, जिससे लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी गई है।
विभाग ने नागरिकों से अपील की है कि बारिश के दौरान अनावश्यक रूप से घरों से बाहर न निकलें। यदि किसी कारणवश बाहर जाना जरूरी हो और बारिश शुरू हो जाए, तो सुरक्षित स्थान पर रुकें। खुले मैदान, पेड़ के नीचे या बिजली के खंभों से दूर रहने की चेतावनी भी दी गई है।
लगातार हो रही बारिश के कारण निचले इलाकों में जलभराव की स्थिति बन सकती है, जिससे जनजीवन प्रभावित होने की आशंका है। प्रशासन ने संबंधित जिलों में आवश्यक तैयारियां रखने के निर्देश जारी किए हैं।