कोरबा में दर्दनाक सड़क हादसा: ट्रेलर की टक्कर से दो युवकों की मौत, आक्रोशित ग्रामीणों ने किया चक्काजाम

कोरबा। कोरबा-चांपा मुख्य मार्ग पर स्थित ग्राम सेमीपाली में शुक्रवार रात एक दर्दनाक सड़क हादसा हो गया। तेज रफ्तार ट्रेलर की टक्कर से बाइक सवार दो युवकों की मौके पर ही मौत हो गई। हादसे से गुस्साए ग्रामीणों ने शव को सड़क पर रखकर कई घंटों तक चक्काजाम किया और प्रशासन के खिलाफ जमकर नाराजगी जताई।
मृतकों की पहचान ग्राम बरीडीह निवासी पुरुषोत्तम पटेल (34) और अयोध्या पटेल (34) के रूप में हुई है। बताया जा रहा है कि रात करीब 8 बजे तेज रफ्तार ट्रेलर ने दोनों को कुचल दिया। हादसे के बाद चालक वाहन समेत मौके से फरार हो गया।
हादसे की खबर फैलते ही बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर पहुंच गए और आक्रोशित होकर सड़क पर प्रदर्शन शुरू कर दिया। ग्रामीणों का आरोप था कि इस मार्ग से गुजरने वाले भारी वाहनों की तेज रफ्तार से आए दिन जानलेवा हादसे हो रहे हैं, लेकिन प्रशासन हादसों के बाद ही हरकत में आता है।
स्थानीय पुलिस और प्रशासनिक अधिकारियों ने मौके पर पहुंचकर ग्रामीणों को समझाइश दी और उचित कार्रवाई का आश्वासन दिया। कई दौर की बातचीत के बाद आखिरकार चक्काजाम समाप्त कराया गया।