बारिश को लेकर निगम सतर्क, कमिश्नर ने दिए राहत कार्यों में तेजी लाने के निर्देश – टैक्स जमा करने पर 6% की छूट भी लागू

रायगढ़। शहर में लगातार बारिश के चलते जलभराव, पेड़ गिरने और बिजली के तार टूटने जैसी घटनाओं की आशंका बढ़ गई है। इस स्थिति को देखते हुए नगर निगम कमिश्नर बृजेश सिंह क्षत्रिय ने सभी इंजीनियरों, राजस्व तथा सफाई विभाग के कर्मचारियों को अलर्ट मोड पर रहने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने स्पष्ट किया कि किसी भी प्रकार की दुर्घटना की सूचना मिलते ही तत्काल राहत व बचाव कार्य शुरू किया जाए।
शुक्रवार को हुई समय-सीमा बैठक में कमिश्नर ने मुख्यमंत्री जनदर्शन, कलेक्टर जनदर्शन, लोक शिकायत पोर्टल और निगम कार्यालय में प्राप्त कुल 70 आवेदनों की समीक्षा की। उन्होंने अधिकारियों से कहा कि सभी प्रकरणों का समय-सीमा में निराकरण कर आवेदकों को सूचित किया जाए। उन्होंने यह भी बताया कि मौसम विभाग ने आने वाले दिनों में भारी बारिश की चेतावनी दी है, ऐसे में बाढ़ और आपदा नियंत्रण टीमों को सतत निगरानी रखने को कहा गया है।
जलभराव, पेड़ या बिजली के तार गिरने जैसी किसी भी स्थिति में तुरंत कार्रवाई करने के निर्देश दिए गए हैं। वृद्धावस्था, विधवा और दिव्यांगजन पेंशन योजनाओं के हितग्राहियों के बायोमेट्रिक सत्यापन की प्रगति की भी जानकारी ली गई। वरिष्ठ नागरिकों की सुविधा हेतु टैक्स कलेक्शन शाखा के पास टेंट, ग्लूकोन-डी, बीपी व शुगर जांच की अस्थायी व्यवस्था करने को कहा गया है।
31 जुलाई तक संपत्ति कर जमा करने पर मिलेगी 6% की छूट
निगम कमिश्नर ने नागरिकों से अपील की है कि वे चालू वित्तीय वर्ष की पहली तिमाही का संपत्ति कर 31 जुलाई तक जमा कर 6 प्रतिशत की छूट का लाभ उठाएं। यह छूट निर्धारित समय पर कर जमा करने वालों के लिए ही लागू होगी। बैठक में उपायुक्त सुतीक्षण यादव, ईई अमरेश लोहिया सहित अन्य अधिकारी उपस्थित रहे।