Uncategorised

रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल का शपथ ग्रहण समारोह संपन्न, सेवा और समर्पण की मिसाल बनी संस्था

रायगढ़। शहर की प्रतिष्ठित सामाजिक संस्था रोटरी क्लब ऑफ रायगढ़ रॉयल ने 22 जुलाई की शाम होटल श्रेष्ठा में एक भव्य और गरिमामय शपथ ग्रहण समारोह का आयोजन किया। कार्यक्रम की शुरुआत भगवान श्रीगणेश की विधिवत पूजा-अर्चना से हुई। समारोह के मुख्य अतिथि रोटेरियन अमित जायसवाल (डिस्ट्रिक्ट गवर्नर) थे, वहीं विशिष्ट अतिथियों में प्राचार्य आर. के. त्रिवेदी (ओपी जिंदल स्कूल), रोटेरियन वंदना सिंह (एजी) और रोटेरियन सुशील रामदास (डीएसजी) शामिल रहे।

सेवा कार्यों की मिली सराहना
मुख्य अतिथि डीजी अमित जायसवाल ने क्लब की समाजसेवी गतिविधियों की खुलकर सराहना की और कहा, “रायगढ़ रॉयल क्लब के सदस्य निःस्वार्थ सेवा के प्रतीक हैं। ऐसे क्लब ही रोटरी के मूल दर्शन को जीवंत बनाए रखते हैं।” अन्य अतिथियों ने भी क्लब को शुभकामनाएं देते हुए उनके कार्यों को प्रेरणादायी बताया।

उपलब्धियों की प्रस्तुति ने बटोरी सराहना
पूर्व अध्यक्ष आशीष महामिया और पूर्व सचिव अंकित अग्रवाल ने प्रोजेक्टर के माध्यम से वर्षभर की उपलब्धियों का प्रभावशाली प्रस्तुतिकरण दिया।
प्रमुख उपलब्धियाँ:

स्थायी परियोजना: बंजारी मंदिर परिसर में छाया शेड निर्माण।

सार्वजनिक सहभागिता: डांडिया महोत्सव में 3000 नागरिकों की भागीदारी।

सेवा स्तंभ:

चिकित्सा: 67 मोतियाबिंद ऑपरेशन, 98 कृत्रिम अंग वितरण।

शिक्षा: हैप्पी स्कूल प्रोजेक्ट (रोटरी इंटरनेशनल पत्रिका में प्रकाशित)।

पर्यावरण: 5000 पौधों का रोपण।

फेलोशिप: होली, दीपावली व पिकनिक जैसे आयोजनों से संगठन में ऊर्जा संचार।
आशीष महामिया ने कहा, “यह सब हमारी टीम भावना और सदस्यों के समर्पण का प्रतिफल है।”

नव पदाधिकारियों और सदस्यों को दिलाई गई शपथ
डीजी अमित जायसवाल ने सत्र 2025-26 के लिए रोटेरियन दयानंद अग्रवाल (अध्यक्ष), रोटेरियन नवनीत अग्रवाल (सचिव) और रोटेरियन अंकित कलानोरिया (कोषाध्यक्ष) को पद व गोपनीयता की शपथ दिलाई। पूर्व पदाधिकारियों ने प्रतीक रूप में बैज और कॉलर पहनाकर जिम्मेदारियाँ सौंपीं।

इसके साथ ही पाँच नए सदस्यों – प्रतीक अग्रवाल, आशीष मित्तल, अंकुर अग्रवाल, प्रवीण अग्रवाल और श्रीमती रेणु दयानंद अग्रवाल को रोटरी की सदस्यता की शपथ दिलाई गई।

अध्यक्ष दयानंद अग्रवाल ने व्यक्त किया भविष्य का संकल्प
नवनिर्वाचित अध्यक्ष दयानंद अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में कहा, “रोटरी सेवा और समर्पण का प्रतीक है। आने वाले वर्ष में हमारा मुख्य फोकस शिक्षा और स्वास्थ्य पर रहेगा, ताकि समाज के सभी वर्गों तक लाभ पहुँचाया जा सके।”

समारोह में रोटरी के मूल्यों, सेवा की भावना और सामाजिक दायित्व की गूंज स्पष्ट रूप से सुनाई दी। कार्यक्रम अंत में रोटरी भावना के अनुरूप भाईचारे और उत्साह के साथ संपन्न हुआ।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button