डोंगरगढ़ : एक्सिस बैंक में 5 करोड़ की धोखाधड़ी, लोन अधिकारी फरार, व्यापारी वर्ग में हड़कंप

छत्तीसगढ़ के डोंगरगढ़ शहर में स्थित एक्सिस बैंक की शाखा में करोड़ों रुपए की वित्तीय धोखाधड़ी का सनसनीखेज मामला उजागर हुआ है। जानकारी के मुताबिक, बैंक के लोन विभाग में कार्यरत एक वरिष्ठ अधिकारी ने ग्राहकों की फिक्स्ड डिपॉजिट (FD) से उनकी अनुमति के बिना करीब 80% राशि निकालकर अन्य खातों में लोन के रूप में ट्रांसफर कर दी।
प्रारंभिक जांच में सामने आया है कि यह घोटाला एक सुनियोजित साजिश का हिस्सा था, जिसकी कुल राशि करीब 5 करोड़ रुपए आंकी जा रही है। इस फर्जीवाड़े का शिकार शहर के कई प्रतिष्ठित व्यापारी, राइस मिल संचालक, सूदखोर और बड़े किसान हुए हैं। बताया जा रहा है कि आरोपी अधिकारी पिछले एक सप्ताह से फरार है, जबकि बैंक प्रबंधन मामले को दबाने की कोशिश कर रहा है।
दहशत में व्यापारी, बयान देने से कतरा रहे लोग
धोखाधड़ी का खुलासा होने के बाद से शहर का व्यापारी वर्ग सदमे और दहशत में है। कई पीड़ित खुलकर सामने आने से बच रहे हैं, जिससे जांच में भी बाधा आ रही है।
पुलिस को मिली सूचना, एफआईआर अब तक नहीं
डोंगरगढ़ थाना प्रभारी उपेंद्र शाह ने मीडिया को बताया कि मामले की सूचना उन्हें मिली है और प्रारंभिक जांच जारी है। हालांकि अभी तक बैंक प्रबंधन की ओर से कोई आधिकारिक एफआईआर दर्ज नहीं कराई गई है। संभावना जताई जा रही है कि जल्द ही पुलिस इस मामले में औपचारिक कार्रवाई शुरू करेगी।