सरगुजा में करंट से किसान दंपती की दर्दनाक मौत, गांव में छाया मातम

सरगुजा। छत्तीसगढ़ के सरगुजा जिले से एक हृदय विदारक घटना सामने आई है। गांधीनगर थाना क्षेत्र के ग्राम मुडेसा अवराडुगू में मंगलवार को खेत में काम करने गए एक किसान दंपती की करंट की चपेट में आने से मौके पर ही मौत हो गई। हादसे के बाद पूरे गांव में मातम पसर गया है।
जानकारी के अनुसार, गांव निवासी करीमन साय गोंड (56) और उनकी पत्नी दिलकुंवर गोंड (52) दोपहर करीब ढाई बजे अपने खेत में धान का बीड़ा उखाड़ने पहुंचे थे। खेत में पानी कम होने की वजह से करीमन साय पंप चालू करने लगे। उन्होंने जैसे ही घरेलू विद्युत कनेक्शन से पंप का तार जोड़ा, तेज करंट की चपेट में आकर मौके पर ही गिर पड़े।
उसी दौरान गीली मिट्टी में फैले करंट की चपेट में उनकी पत्नी दिलकुंवर गोंड भी आ गईं। दोनों की मौके पर ही दर्दनाक मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही बिजली विभाग और पुलिस की टीम घटनास्थल पर पहुंची। पुलिस ने मर्ग कायम कर शवों को पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है।