बिलासपुर में दर्दनाक हादसा: दर्शन से लौट रहे परिवार की कार नाले में बही, 3 साल के मासूम की मौत

छत्तीसगढ़ के बिलासपुर जिले में एक हृदयविदारक हादसा सामने आया है। मंदिर से दर्शन कर लौट रहा एक परिवार नाले की तेज धार में फंस गया, जिससे उनकी कार बह गई। हादसा सीपत थाना क्षेत्र अंतर्गत हुआ। कार में कुल 9 लोग सवार थे, जो किसी तरह तैरकर बाहर निकल आए, लेकिन इस हादसे में तीन साल के मासूम तेजस की पानी में बहने से मौत हो गई।
मृतक तेजस, मोहनलाल साहू का बेटा था। हादसे के बाद रातभर उसकी तलाश की जाती रही। अंधेरा होने के कारण सर्च ऑपरेशन में मुश्किलें आईं। घटना की जानकारी मिलते ही सीपत थाना प्रभारी गोपाल सतपथी पुलिस बल और डायल 112 टीम के साथ मौके पर पहुंचे। वहीं, ग्रामीण युवाओं ने भी बच्चा तलाशने के लिए नाले में उतरकर मदद की, लेकिन देर रात तक कोई सफलता नहीं मिली।
अगले दिन सुबह एसडीआरएफ की टीम ने खोजबीन शुरू की, जिसके बाद मासूम का शव बरामद किया गया। इस घटना से गांव में शोक की लहर दौड़ गई है। पूरा गांव गमगीन माहौल में डूबा हुआ है।