रायगढ़
नंदकुमार साय का कांग्रेस करे सम्मान,बना दे 6 माह के लिए मुख्यमंत्री-उमेश अग्रवाल

सिंहघोष/रायगढ़-02.05.23- जिला अध्यक्ष उमेश अग्रवाल ने सिंहघोष से चर्चा के दौरान कहा कि नंदकुमार साय जी को भाजपा में सम्मान नहीं दिए जाने की बात कह कर कांग्रेस का हाथ थामा है तो मेरा मुख्यमंत्री जी से निवेदन है कि उनके सम्मान में बढ़ोतरी करते हुए उन्हें आगामी चुनाव के पूर्व छह माह के मुख्यमंत्री बना दे जिससे जनता के बीच एक सकारात्मक संदेश जाएगा व नंदकुमार जी की दो दशकों की लालसा पूरी हो जाएगी। भाजपा ने नंदकुमार साय जी को सभी सम्मानित पदों से नवाजा वह उनका सम्मान का पूरा ख्याल रखा उसके बावजूद अगर वह भाजपा से संतुष्ट नहीं है तो शायद उनको संतुष्ट करना इस पृथ्वी पर संभव नहीं है व उनका यह कहना कि वह अचानक कांग्रेस से प्रभावित हो गए बात समझ से परे है।






