श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव की तैयारियों को लेकर यादव समाज की बैठक सम्पन्न, शोभायात्रा और भंडारे की रूपरेखा तय

रायगढ़। श्रीकृष्ण जन्माष्टमी महोत्सव 2025 की भव्य तैयारियों को लेकर यादव समाज की बैठक रविवार को गौशाला रोड स्थित सामुदायिक भवन में आयोजित की गई। बैठक में समाज के वरिष्ठजन, महिलाएं और युवाओं ने उत्साहपूर्वक भाग लिया।
बैठक में सर्वसम्मति से निर्णय लिया गया कि 16 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्मोत्सव के उपलक्ष्य में पूजन-अर्चन का आयोजन किया जाएगा, जबकि 17 अगस्त को दोपहर 2 बजे रामलीला मैदान से भव्य शोभायात्रा निकाली जाएगी, जिसके पश्चात भंडारे का आयोजन होगा।
कार्यक्रम की व्यवस्थाएं और जिम्मेदारियां:
समाज के सुचारू आयोजन के लिए विभिन्न पदाधिकारियों की जिम्मेदारियां तय की गईं:
अध्यक्ष: आशीष यादव
संयोजक: अमित यादव
कोषाध्यक्ष: शिवा यादव
सचिव: ज्योति यादव
उपाध्यक्ष: हुकुमचंद यादव, छवि यादव
प्रवक्ता एवं मीडिया प्रभारी: श्रीपाल यादव
महिला समिति का गठन:
महिलाओं की सक्रिय भागीदारी सुनिश्चित करने के लिए महिला समिति का गठन भी किया गया:
महिला अध्यक्ष: संगीता यादव
महिला उपाध्यक्ष: नीलू यादव, सरोजिनी यादव
महिला कोषाध्यक्ष: ममता यादव
महिला सचिव: रामलीला यादव, सरस्वती यादव
महिला प्रचार प्रमुख: नीलू यादव
संरक्षक मंडल:
कार्यक्रम के मार्गदर्शन हेतु वरिष्ठ सदस्यों को संरक्षक मंडल में शामिल किया गया: जतिराम यादव, गणेश यादव, बीपी गोपाल यादव, शिव यादव, मातादीन यादव, वासुदेव यादव, शाखा यादव, विकास ठेठवार, लालचंद यादव, चमेली यादव, विजय यादव, संदीपकोका यादव, योगेंद्र यादव, राम यादव, अजय यादव।
बैठक में दुर्गेश यादव, खुशीराम यादव, नरूद यादव, सुनीता यादव, अभिषेक यादव, गोविंदराम यादव, लखन यादव, मोहन यादव, राज यादव, गोपाल यादव सहित बड़ी संख्या में समाज के सदस्य उपस्थित रहे।
यादव समाज ने इस आयोजन को एकता और संस्कृति के प्रतीक के रूप में मनाने का आह्वान किया है। आयोजन को लेकर समाज में उत्साह का माहौल है।