मंदिर में तोड़फोड़ से ग्रामीणों में आक्रोश, बालोद पुलिस कर रही जांच

बालोद। जिला मुख्यालय से मात्र 5 किलोमीटर दूर स्थित ग्राम पंचायत ओरमा में बुधवार रात अज्ञात असामाजिक तत्वों ने एक मंदिर में तोड़फोड़ कर माहौल बिगाड़ने की कोशिश की। वार्ड क्रमांक 1 में तालाब किनारे ग्रामीणों के सहयोग से स्थापित शिवलिंग को नुकसान पहुंचाया गया, साथ ही मंदिर परिसर में रखा धार्मिक सामान तालाब में फेंक दिया गया।
गुरुवार सुबह जब श्रद्धालु पूजा के लिए मंदिर पहुंचे तो घटना का पता चला। इसके बाद पूरे गांव में आक्रोश फैल गया और बड़ी संख्या में ग्रामीण मौके पर एकत्र हो गए। ग्राम समिति के अध्यक्ष नेमलाल साहू ने इस कृत्य की कड़ी निंदा करते हुए कहा कि ऐसे असामाजिक तत्वों को बख्शा नहीं जाएगा। वहीं समिति के सचिव प्रीतम कुमार सोनकर ने इसे आस्था पर सीधा हमला बताते हुए आरोपियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की।
घटना की सूचना मिलते ही बालोद थाना पुलिस मौके पर पहुंची और ग्रामीणों की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया गया है। पुलिस ने कहा कि जांच जारी है और जल्द ही दोषियों की पहचान कर कड़ी कार्रवाई की जाएगी। फिलहाल प्रारंभिक जांच में किसी आरोपी की पहचान नहीं हो पाई है। इस घटना ने गांव में तनाव का माहौल बना दिया है, लेकिन प्रशासन स्थिति पर नजर बनाए हुए है।