नव नियुक्त नोटरी अधिवक्ताओं का भव्य सम्मान समारोह रायगढ़ में सम्पन्न

जिला अधिवक्ता संघ और सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन ने दी हार्दिक शुभकामनाएं, पुष्पगुच्छ व मिठाई भेंट कर किया सम्मानित
रायगढ़। छत्तीसगढ़ शासन के विधि और विधायी कार्य विभाग द्वारा हाल ही में नियुक्त नोटरी अधिवक्ताओं के सम्मान में रायगढ़ जिला अधिवक्ता संघ द्वारा एक गरिमामय समारोह का आयोजन किया गया। यह आयोजन रायगढ़ के न्यायिक जगत के लिए गर्व और आत्मीयता से भरा अवसर रहा, जिसमें क्षेत्र के सभी नवनियुक्त अधिवक्ताओं को पुष्पगुच्छ, मिठाई और ढेरों शुभकामनाओं के साथ सम्मानित किया गया।
सम्मानित अधिवक्ताओं में रायगढ़ से शरद पांडेय, उपेंद्र सतपथी, प्रेम नारायण मौर्य, चूड़ामणि नामदेव, सुनील कुमार शर्मा, पुसौर से उमेश गुप्ता एवं आकाश सारथी,
तथा सरिया से रोहित कुमार पटेल और प्रदीप कुमार पंडा शामिल रहे।
रायगढ़ जिला अधिवक्ता संघ के अध्यक्ष लालमणि त्रिपाठी, उपाध्यक्ष महेंद्र यादव एवं श्रीमती शकुंतला चौहान, सचिव लोकनाथ केशवानी ने सभी नव नियुक्त अधिवक्ताओं को उज्ज्वल भविष्य की शुभकामनाएं दीं। उन्होंने इस अवसर को विधिक सेवा जगत की मजबूती की दिशा में एक सकारात्मक संकेत बताया।
वरिष्ठ अधिवक्ताओं – सुभाष नंदे, अशोक पटनायक, दिलीप जायसवाल, रसिक चंदेल, शिव नारायण पटेल, नन्द लाल पटेल, मनोज तिवारी, बृज लाल पटेल, गोविंद दुबे, अभिजीत मलिक, नरेंद्र प्रधान, बी.आर. पांडेय, राजेश चतुर्वेदी, देवेंद्र पांडेय,
तथा महिला अधिवक्ताओं – काजल पैकरा, नीलम मेहर, उपासना कुलदीप, शकुंतला विश्वकर्मा, शकुंतला महंत, देवकी साव सहित अनेक वरिष्ठजनों ने इस उपलब्धि पर प्रसन्नता व्यक्त की और सभी नवनियुक्त अधिवक्ताओं को शुभकामनाएं दीं।
इस गरिमामय अवसर पर रायगढ़ सेल्स टैक्स बार एसोसिएशन के अध्यक्ष ईश्वर प्रसाद पटेल एवं उपाध्यक्ष संतोष कुमार आदित्य ने भी नवनियुक्त अधिवक्ताओं को पुष्पगुच्छ और मिठाई भेंटकर शुभकामनाएं प्रेषित कीं।
कार्यक्रम का संपूर्ण वातावरण उत्साह, आत्मीयता और प्रेरणा से परिपूर्ण रहा। वक्ताओं ने अपने उद्बोधनों में कहा कि नोटरी पद की यह नियुक्ति सिर्फ व्यक्तिगत उपलब्धि नहीं, बल्कि आम जनता के विधिक अधिकारों की रक्षा और सेवा का सशक्त माध्यम है।