खनिज निगम में पद दिलाने का झांसा देकर बीजेपी नेता से 41 लाख की ठगी, केस दर्ज

कोंडागांव। जिले के केशकाल से एक चौंकाने वाला मामला सामने आया है, जहां खनिज निगम में अध्यक्ष पद दिलाने का झांसा देकर भाजपा नेता से 41 लाख 30 हजार रुपये की ठगी की गई। पुलिस ने पीड़ित की शिकायत पर मामला दर्ज कर लिया है और आरोपियों की तलाश शुरू कर दी गई है।
भाजपा नेता संतोष कटारिया बने ठगी का शिकार
पीड़ित संतोष कटारिया भाजपा केशकाल कोर ग्रुप के सदस्य और पूर्व जिला अध्यक्ष हैं। उन्होंने थाने में दर्ज रिपोर्ट में बताया कि आरोपियों काजल जोशी उर्फ कोमल झुंगले और राजीव सोनी ने खुद को राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ (RSS) का उच्च पदाधिकारी बताकर उन्हें खनिज विकास निगम का अध्यक्ष बनाने का प्रलोभन दिया।
तीन करोड़ की मांग, बाद में 41 लाख की ठगी
शुरुआत में आरोपियों ने कटारिया से 3 करोड़ रुपये की मांग की, लेकिन जब उन्होंने इतनी बड़ी रकम देने से इनकार कर दिया, तो अगस्त 2024 में दिल्ली में उन्हें 20 लाख रुपये नकद दिए। इसके बाद QR कोड स्कैन के जरिए 1 लाख 30 हजार और बाद में फिर 20 लाख रुपये अलग-अलग किस्तों में दे दिए गए। इस तरह कुल 41 लाख 30 हजार रुपये की ठगी हुई।
पैसे नहीं लौटाने पर दर्ज कराई शिकायत
जब लंबे समय तक न तो वादा निभाया गया और न ही रकम लौटाई गई, तब कटारिया ने थक-हार कर केशकाल थाने में शिकायत दर्ज कराई। पुलिस ने धोखाधड़ी का मामला दर्ज कर आरोपियों की तलाश शुरू कर दी है।
जांच में जुटी पुलिस
केशकाल पुलिस का कहना है कि पूरे मामले की गंभीरता से जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की जाएगी।