Uncategorised
26 वर्षीय महिला 15 दिन से लापता, परिवार परेशान

रायगढ़। जिले के अमलीपाली क्षेत्र की निवासी 26 वर्षीय सुमन साव 11 जुलाई की शाम से रहस्यमय तरीके से लापता है। परिजनों के अनुसार, वह रोज़ की तरह घर से निकली थी, लेकिन उसके बाद से अब तक लौटकर नहीं आई।
परिवार ने रिश्तेदारों व परिचितों से पूछताछ की, लेकिन कहीं से कोई जानकारी नहीं मिल पाई। अंततः परिजनों ने थाने में गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज कराई। हालांकि, 15 दिन बीत जाने के बावजूद पुलिस को अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
सुमन की अचानक गुमशुदगी से परिवार बेहद परेशान है। परिजन आमजन से अपील कर रहे हैं कि यदि किसी को सुमन के बारे में कोई भी जानकारी मिलती है, तो कृपया नजदीकी थाना या परिवार को तुरंत सूचना दें।