12 जुलाई , रविवार को वृक्षारोपण हेतु माननीय श्री उमेश पटेल जी केबिनेट मंत्री एवं माननीय श्री प्रकाश नायक जी विधायक रायगढ़ को आमंत्रण ,दोनो ने दिया सहमति

रायगढ़ : छत्तीसगढ़ टीचर्स एसोसिएशन जिला रायगढ़ द्वारा 12 जुलाई रविवार को 11:00 बजे केलो नदी किनारे मरीन ड्राइव रोड डिवाइडर (केलो ब्रिज के नीचे से secl मुख्यालय तक) में फलदार ,फूलदार , छायादार पौधा लगाया जावेगा ।
इस वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम में मुख्य अतिथि हेतु श्री उमेश पटेल जी केबिनेट मंत्री (उच्च शिक्षा ,तकनीकी शिक्षा ,कौशल विकास ,खेल एवं युवा कल्याण विभाग ) को गृह ग्राम नंदेली में जाकर आमंत्रण दिया गया। माननीय मंत्री महोदय जी सहर्ष स्वीकृति दिये।
रायगढ़ विधायक माननीय श्री प्रकाश नायक जी को विशिष्ट अतिथि के रुप में आमंत्रित किया गया । श्री प्रकाश नायक जी विधायक रायगढ़ ने वृक्षारोपण कार्यक्रम हेतु सहर्ष सहमति दिए।
छ ग टीचर्स एसोसिएशन के प्रतिनिधि मंडल में श्री गुरुदेव राठौर प्रदेश महामंत्री , श्रीमती सपना दुबे प्रदेश सह सचिव , श्री नेतराम साहू जिलाध्यक्ष ,श्री भोलाशंकर पटेल जिला संयोजक ,श्री पंचराम यादव उपाध्यक्ष ,श्री संतोष कुमार पटेल रायगढ़ ब्लॉक अध्यक्ष ,श्री गणेश पटेल पुसौर शामिल रहे।
जिले के सभी शिक्षक ,संघ पदाधिकारी व सदस्यगण 12 जुलाई रविवार को प्रातः 10:30 बजे केलो नदी किनारे मरीन ड्राइव रोड में पौधरोपण हेतु पहुंचे।
🙏🙏🙏
नेतराम साहू
अध्यक्ष
छत्तीसगढ टीचर्स एसोसिएशन रायगढ़
🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳🌳