शादी का झांसा देकर नाबालिग से दुष्कर्म,आरोपी रिमांड बाद जेल दाखिल।

सिंहघोष/रायगढ़-पुलिस चौकी जूटमिल में दिनांक 04.10.20 को बालिका द्वारा हीरानगर मिट्टूमुडा में रहने वाले अनिल मेहरा पिता स्व.शत्रुधन प्रसाद मेहरा उम्र 26 साल के विरूद्ध शादी करने का प्रलोभन देकर शारीरिक संबंध बनाने की रिपोर्ट दर्ज करायी। पीड़िता ने बताया कि पिछले दो साल से अनिल मेहरा को जानती पहचानती है अनिल मेहरा का उसके घर आना जाना था। अनिल बालिका को पसंद करता हूं और शादी करूंगा बोलकर उससे चोरी छिपे मिलने लगा। बालिका के घरवालों को दोनों के मिलने-जुलने की जानकारी हुई तो अनिल को घर आने से मना कर दिये। दिनांक 18-07-2020 को अनिल, बालिका को अपने घर बुलाया और शादी का प्रलोबन देकर जबरजस्ती शारीरिक संबंध बनाया। बालिका को उसके घरवाले अनिल से मिलने-जुलने के लिये मना किए तो नाराज होकर बालिका घर छोड़कर अपनी परिचित महिला के घर जाकर रहने लगी। वहां भी अनिल बालिका से मिलता और उसे अपने घर ले जाकर उसके साथ संबंध बनाता था। बालिका अनिल पर शादी का दबाव बनाई तो दिनांक 03-10-2020 को अनिल शादी से साफ इंकार कर दिया। बालिका के चौकी जूटमिल में आरोपी के विरूद्ध अपराध दर्ज कराये जाने पर अप.क्र.728/2020 धारा 376 IPC 4,6 Pocso Act. पंजीबद्ध कर आरोपी अनिल मेहरा को गिरफ्तार कर लिया गया हैं व रिमांड पर भेज दिया गया।जहां से जेल वारंट पर आरोपी को जेल दाखिल किया गया ।






