Uncategorised

रायगढ़ : कंपनी मीटिंग में विवाद हुआ खूनी—डायरेक्टर और बेटे पर कथित हमला, मुकदमा दर्ज

Advertisement


रायगढ़ । बांके बिहारी पावर एंड स्टील लिमिटेड व बांके बिहारी इन्फ्राकाम प्राइवेट लिमिटेड से जुड़े एक विवाद में कंपनी के निदेशक हरभिलास अग्रवाल और उनके पुत्र पर कथित तौर पर हमला होने का मामला सामने आया है। घटना 17 अगस्त 2025 को तेलीबांधा स्थित सृष्टि गार्डन (मकान नं. 11,12) में आयोजित की गई मीटिंग के दौरान हुई — जिस मीटिंग को लेकर पहले से ही विवाद चल रहा था।

घटना के संबंध में हरभिलास अग्रवाल ने बताया कि कंपनी के कुछ सदस्यों ने 17 अगस्त को बिना शेयरहोल्डर्स के सहमति व जरूरी दस्तावेज़ों के मीटिंग बुला ली। हरभिलास व उनके पुत्र आयुष अग्रवाल मीटिंग में विरोध करने गए तो कथित रूप से मयंक अग्रवाल, प्रतीक अग्रवाल, पवन अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल व अन्य उपस्थित लोगों ने उन्हें दरवाज़ा बंद कर कमरे में घिर लिया। हरभिलास का आरोप है कि उनमें से कुछ ने उनसे दबाव पूर्वक सादे पन्नों व दस्तावेज़ों पर हस्ताक्षर कराए जाने की कोशिश की, जिसका उन्होंने विरोध किया।

हरभिलास और उनके बेटे के अनुसार जब उन्होंने विरोध किया तो मीटिंग में मौजूद लोगों ने गाली-गलौज शुरू कर दी और फिर बदमाशी व शारीरिक अत्याचार की कोशिश की। हरभिलास ने बताया कि उनके बेटे आयुष को भी कमरे से बाहर निकालते समय पिटाई की गई; आरोप है कि पवन अग्रवाल ने आयुष के पैरों पर काटने का प्रयास किया जिससे आयुष को सिर व पैरों में चोटें आईं। दोनों का इलाज जिला अस्पताल पंडरी व रायगढ़ के अस्पतालों में किया गया।

हरभिलास ने आगे कहा, “हमें जान से मारने की धमकियाँ दी गईं; अगर समय रहते हम बाहर नहीं निकलते तो हमारी जान ख़तरे में पड़ सकती थी।” घटना के समय ड्राइवर श्रवण सिदार तथा आसपास के लोग मौजूद रहे जिन्हें वाक़या का प्रत्यक्षदर्शी बताया गया है।

घटना की रिपोर्ट पीड़ित पक्ष ने 20 अगस्त 2025 को कोतरा थाना (रायगढ़) में दर्ज करवाई। शिकायत में आरोपियों के नाम और घटना के क्रम का ब्योरा दिया गया है। शिकायत में कंपनी के पंजीकृत कार्यालय (रायपुर, सृष्टि गार्डन मकान नंबर 11-12) और दोनों कंपनियों के निदेशकों के नाम (हरभिलास अग्रवाल, सन्नी अग्रवाल, पवन अग्रवाल — आदि) का उल्लेख भी है। शिकायत में कहा गया है कि कुछ निदेशकों द्वारा बिना कार्यवाही के और शेयरहोल्डर्स के अधिकारों की अनदेखी कर नियुक्तियाँ की जा रही थीं, जिसका विरोध किया गया था।

पुलिस ने अभी तक मामले में प्रारम्भिक जांच शुरू की है। जांच अधिकारी ने बताया कि मेडिकल रिपोर्ट, सीसीटीवी (यदि उपलब्ध हुआ) और गवाहों के बयान लेकर आगे की कानूनी कार्रवाई निर्धारित की जाएगी। मामले के अन्य पक्षकारों से भी बयान लिए जाने की संभावना है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button