Uncategorised

महापौर जीवर्धन चौहान ने इंजीनियरों की बैठक ली, विकास कार्यों को समयबद्ध और गुणवत्तापूर्ण करने के निर्देश

रायगढ़, महापौर जीवर्धन चौहान ने नगर निगम इंजीनियरों की बैठक लेकर शहर के विभिन्न वार्डों में चल रहे निर्माण एवं विकास कार्यों की समीक्षा की। बैठक में उन्होंने निर्देश दिए कि सभी कार्यों को तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूर्ण किया जाए तथा वार्ड पार्षदों और जनप्रतिनिधियों के सुझावों को प्राथमिकता दी जाए।

महापौर ने स्पष्ट कहा कि विकास कार्यों के प्रस्ताव तैयार करने में किसी भी प्रकार की लेटलतीफी बर्दाश्त नहीं की जाएगी। बैठक की शुरुआत में उन्होंने वार्डों में चल रहे आरसीसी नाली, सीसी सड़क, चबूतरा, सामुदायिक भवन जैसे निर्माण कार्यों की स्थिति की जानकारी ली।

उन्होंने बताया कि माननीय वित्त मंत्री ओपी चौधरी द्वारा शहर के प्रत्येक वार्ड के समग्र विकास के लिए फंड देने का आश्वासन दिया गया है। इस पर तेजी से कार्रवाई करते हुए सभी वार्ड पार्षदों से चर्चा कर स्थानीय आवश्यकताओं के अनुरूप सड़क, नाली, बिजली, चबूतरा, शेड जैसे कार्यों के प्रस्ताव शीघ्र तैयार किए जाएं।

महापौर ने पार्षद निधि के अंतर्गत चल रहे कार्यों में भी विशेष ध्यान देने की बात कही और निर्देश दिया कि पार्षदों द्वारा दिए गए सुझावों को प्राथमिकता के आधार पर एस्टीमेट में शामिल कर टेंडर प्रक्रिया जल्द पूरी की जाए।

बैठक के दौरान उन्होंने सुशासन तिहार शिविरों में प्राप्त मरम्मत एवं निर्माण संबंधी आवेदनों पर प्रस्तावों की प्रगति की भी समीक्षा की। उन्होंने कहा कि जो कार्य निर्धारित समय सीमा से पीछे चल रहे हैं, उन्हें प्राथमिकता देकर जल्द पूरा किया जाए ताकि वार्डवासियों को जल्द से जल्द सुविधाएं मिल सकें।

इस समीक्षा बैठक में एमआईसी सदस्य मुक्तिनाथ बबुआ, कार्यपालन अभियंता अमरेश लोहिया, सहायक अभियंता अशोक सिंह, उप अभियंता राजेश पंडा, दिलीप उरांव एवं दीपक महला उपस्थित रहे।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button