रायपुर के उमरिया में पेट्रोल पंप कर्मचारी की हत्या, अज्ञात हमलावर ने चाकू से गला रेतकर उतारा मौत के घाट

रायपुर/आरंग। राजधानी रायपुर के आरंग विधानसभा क्षेत्र अंतर्गत आने वाले ग्राम उमरिया में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। नेशनल हाईवे 53 पर स्थित एचपी पेट्रोल पंप में कार्यरत एक कर्मचारी की चाकू से गला रेतकर बेरहमी से हत्या कर दी गई।
घटना की जानकारी मिलते ही मंदिरहसौद थाना पुलिस और फॉरेंसिक टीम मौके पर पहुंचकर तफ्तीश में जुट गई है।
सुबह तड़के हुई वारदात
जानकारी के अनुसार, घटना सुबह लगभग 3:00 से 3:30 बजे के बीच की है। मृतक की पहचान ग्राम गुजरा निवासी योगेश मिरी (25 वर्ष) के रूप में हुई है, जो पेट्रोल पंप पर कर्मचारी के रूप में कार्यरत था।
पुलिस की जांच जारी
मौके पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया है। फॉरेंसिक टीम के साथ मिलकर हत्या के कारणों और हत्यारों की पहचान के प्रयास किए जा रहे हैं। प्रारंभिक जांच में लूटपाट या रंजिश की आशंका भी जताई जा रही है, लेकिन अब तक कोई ठोस सुराग नहीं मिला है।
राजधानी में अपराधियों के हौंसले बुलंद
यह वारदात एक बार फिर राजधानी में अपराधियों के बढ़ते मनोबल को दर्शाती है। लगातार सामने आ रहे हत्या, लूट और चोरी जैसे मामलों से आमजन में भय का माहौल है।
अब देखना यह होगा कि पुलिस इस हत्या की गुत्थी कितनी जल्दी सुलझा पाती है, और अपराधियों को गिरफ्तार कर न्याय दिला पाती है या नहीं।