श्याम मंदिर चोरी मामला अब भी अनसुलझा, 25 लाख की चोरी, पुलिस ने सार्वजनिक की जेवरों की तस्वीरें

रायगढ़। शहर के संजय कॉम्प्लेक्स स्थित श्याम मंदिर में दो दिन पूर्व हुई बड़ी चोरी की घटना अब तक अनसुलझी है। पुलिस लगातार जांच कर रही है, लेकिन अब तक आरोपियों का कोई सुराग नहीं मिल पाया है।
13-14 जुलाई की रात अज्ञात चोरों ने मंदिर का ताला तोड़कर भगवान श्री श्याम बाबा की सोने की मुकुट, कुंडल, चार छत्र, गलपटिया और मंदिर में रखी लगभग दो लाख रुपये नकद सहित कुल 25 लाख रुपये की चोरी कर ली थी। इस घटना से श्रद्धालुओं और शहरवासियों में भारी रोष है।
पुलिस ने जारी की चोरी हुए जेवरों की तस्वीरें
मामले की गुत्थी सुलझाने में अब तक कोई ठोस सफलता नहीं मिलने पर पुलिस ने चोरी हुए धार्मिक आभूषणों की तस्वीरें सार्वजनिक की हैं। साथ ही सराफा व्यापारियों और आम नागरिकों से अपील की गई है कि यदि कोई व्यक्ति इन आभूषणों को बेचने या गिरवी रखने का प्रयास करे, तो इसकी तत्काल सूचना पुलिस को दें।
संपर्क नंबर भी जारी
जनता से सहयोग प्राप्त करने के लिए कोतवाली पुलिस (9479193209) और पुलिस कंट्रोल रूम (9479193299) के नंबर जारी किए गए हैं। पुलिस ने आश्वस्त किया है कि सूचना देने वाले व्यक्ति की पहचान पूर्णतः गोपनीय रखी जाएगी।
तीन थानों के बीच मंदिर, फिर भी चोरी
यह हैरानी की बात है कि श्याम मंदिर शहर के तीन पुलिस थानों के बीच स्थित है, फिर भी इतनी बड़ी चोरी हो गई। पुलिस ने कुछ संदेहियों को हिरासत में लेकर पूछताछ की, लेकिन अब तक किसी भी ठोस नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है।
जागरूकता ही समाधान
पुलिस का कहना है कि आम नागरिकों की एक छोटी सी सूचना भी अपराधियों तक पहुंचने में मील का पत्थर साबित हो सकती है। ऐसे में हर किसी से सतर्कता बरतने और सहयोग देने की अपील की गई है।