रायगढ़ में जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा जारी: जागरूकता रथ को दिखाई गई हरी झंडी, गांव-गांव पहुंचेगा संदेश

रायगढ़। जिले में 18 जुलाई तक जनसंख्या स्थिरीकरण पखवाड़ा मनाया जा रहा है, जिसका उद्देश्य लोगों में जनसंख्या नियंत्रण को लेकर जागरूकता बढ़ाना और परिवार नियोजन के साधनों की पहुंच ग्रामीण क्षेत्रों तक सुनिश्चित करना है।
इस अभियान के तहत मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी डॉ. अनिल कुमार जगत, जिला परिवार कल्याण अधिकारी डॉ. भानु प्रताप पटेल और आरएमएनसीएचए सलाहकार डॉ. राजेश मिश्रा की उपस्थिति में जिला अस्पताल परिसर से जनजागरूकता रथ को हरी झंडी दिखाकर रवाना किया गया। यह रथ जिले के विभिन्न विकासखंडों में जाकर लोगों को परिवार नियोजन के स्थायी और अस्थायी उपायों के बारे में जानकारी देगा।
थीम: मां बनने की उम्र वही, जब तन और मन की तैयारी सही
इस वर्ष पखवाड़ा की थीम के माध्यम से यह संदेश दिया जा रहा है कि गर्भधारण की सही उम्र और समयबद्धता न केवल महिला के स्वास्थ्य के लिए लाभकारी है, बल्कि परिवार का संपूर्ण विकास भी सुनिश्चित करता है। दंपतियों को यह भी बताया जा रहा है कि “खुशी का अंतर रखना याद, दूसरा बच्चा तीन साल बाद” एक स्वस्थ और सुरक्षित जीवन की दिशा में अहम कदम है।
स्वास्थ्य विभाग की अपील है कि दंपती मितानिन या एएनएम से संपर्क कर परिवार नियोजन के विकल्पों पर जानकारी प्राप्त करें और जनसंख्या नियंत्रण में भागीदार बनें।