रायगढ़ में खाद की कालाबाजारी पर शिकंजा: 16 संस्थानों पर कार्रवाई, एक पर विक्रय प्रतिबंधित

रायगढ़। जिले में किसानों को समय पर उचित दर पर खाद उपलब्ध कराने के उद्देश्य से कृषि विभाग ने खाद की ब्लैक मार्केटिंग पर सख्त रुख अपनाया है। 16 जुलाई को जिला और ब्लॉक स्तर पर गठित निरीक्षण टीमों ने खाद विक्रय संस्थानों का व्यापक निरीक्षण किया। इस दौरान रिकॉर्ड संधारण में गड़बड़ी पाए जाने पर 16 संस्थानों के खिलाफ कार्रवाई की गई है।
खरसिया में एक संस्थान पर विक्रय प्रतिबंध
जानकारी के अनुसार अब तक कुल 42 खाद विक्रेताओं का निरीक्षण किया जा चुका है। खरसिया क्षेत्र के हरिराम सुल्तानिया खाद संस्थान में अनियमितता मिलने पर वहां खाद विक्रय पर पूर्णतः प्रतिबंध लगा दिया गया है।
लाइसेंस रद्द करने की चेतावनी
जिला उर्वरक व्यवस्था के नोडल अधिकारी हिंद कुमार भगत ने स्पष्ट किया है कि यदि कोई खाद व्यवसायी अधिक दर पर बिक्री करता है या नियमों का उल्लंघन करता पाया जाता है, तो उसके विरुद्ध कठोर कार्रवाई की जाएगी। इसमें लाइसेंस निरस्तीकरण तक की प्रक्रिया भी शामिल है।
निरीक्षण अभियान रहेगा जारी
हर वर्ष खरीफ सीजन के दौरान खाद की मांग बढ़ते ही कालाबाजारी की शिकायतें बढ़ जाती हैं। इसे ध्यान में रखते हुए जिला और ब्लॉक स्तर पर निरीक्षण टीमें बनाई गई हैं, जो लगातार संस्थानों की जांच कर रही हैं। विभाग ने संकेत दिया है कि आगे भी यह अभियान जारी रहेगा, ताकि किसानों को उचित दर पर खाद उपलब्ध कराया जा सके।