Uncategorised

रजनीकांत की ‘कुली’ का धमाकेदार ट्रेलर रिलीज, आमिर खान और नागार्जुन के एक्शन अवतार ने मचाया तहलका!

सुपरस्टार रजनीकांत की बहुप्रतीक्षित गैंगस्टर ड्रामा फिल्म ‘कुली’ का ट्रेलर आखिरकार दर्शकों के सामने आ चुका है। लंबे समय से सोशल मीडिया पर इस फिल्म को लेकर सस्पेंस बना हुआ था, लेकिन अब मेकर्स ने ट्रेलर रिलीज कर उस रहस्य से पर्दा हटा दिया है।

फिल्म का ट्रेलर आते ही सोशल मीडिया पर वायरल हो गया है। रिलीज के पहले घंटे में ही इसे 1.3 मिलियन से अधिक व्यूज मिल चुके हैं और यह आंकड़ा तेजी से बढ़ता जा रहा है। 3 मिनट 2 सेकंड का यह ट्रेलर एक्शन, ड्रामा और सस्पेंस से भरपूर है, जिसे देखकर दर्शक अपनी नजरें नहीं हटा पा रहे हैं।

14000 कुली और सिर्फ एक की तलाश
ट्रेलर की शुरुआत एक डायलॉग से होती है – “14000 कुली में से सिर्फ एक चाहिए”, और यहीं से शुरू होता है रजनीकांत के किरदार ‘देवा’ का दमदार एक्शन अवतार। फिल्म में वह अपने पुराने गैंग को दोबारा एकजुट करता है। हर दृश्य में सरप्राइज और एक्शन का जबरदस्त मेल नजर आता है।

आमिर खान और नागार्जुन का भी दिखा पावरफुल लुक
इस फिल्म में आमिर खान और नागार्जुन भी मुख्य भूमिकाओं में हैं, और दोनों के एक्शन सीन्स दर्शकों को चौंकाते हैं। ट्रेलर में उनका बैकशॉट और फाइट सीक्वेंस फिल्म को और भी दिलचस्प बनाता है।

14 अगस्त को वॉर 2 से भिड़ेगी ‘कुली’
यह फिल्म 14 अगस्त को स्वतंत्रता दिवस के मौके पर रिलीज होगी और ऋतिक रोशन की स्पाई थ्रिलर ‘वॉर 2’ से सीधी टक्कर लेगी। एक तरफ जहां वॉर 2 आधुनिक जासूसी पर आधारित है, वहीं ‘कुली’ एक इमोशनल गैंगस्टर ड्रामा के साथ एक्शन का तगड़ा डोज लेकर आ रही है।

स्टारकास्ट और भाषा रिलीज
फिल्म में रजनीकांत, आमिर खान, नागार्जुन के अलावा सत्यराज, उपेंद्र और श्रुति हासन जैसे बड़े सितारे भी नजर आएंगे। अभी फिलहाल ट्रेलर को तमिल और तेलुगु भाषाओं में रिलीज किया गया है। जल्द ही इसका हिंदी वर्जन भी आने की उम्मीद है।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button