रायगढ़
अमित शुक्ला के नेतृत्व में जूटमिल पुलिस ने की शराब रेड…। 32 लीटर महुआ शराब के साथ आरोपी गिरफ्तार,भेजा गया रिमांड पर…..।।
सिंहघोष/रायगढ़- आज दिनांक 06.03.2021 को चौकी प्रभारी जूटमिल निरीक्षक अमित शुक्ला के नेतृत्व में स्टाफ द्वारा डुमरपाली के सेतकुमार सतनामी के घर पर शराब रेड कार्यवाही किया गया है। पुलिस को सूचना मिली थी कि आरोपी घर पर अवैध रूप से महुआ शराब की बिक्री करता है। जूटमिल पुलिस को रेड कार्यवाही दौरान आरोपी सेतकमार सतनामी पिता स्वर्गीय सुख साय सतनामी उम्र 36 वर्ष निवासी ग्राम डुमरपाली चौकी जूटमिल अपने कब्जे में रखी हुई 32.800 लीटर महुआ शराब लाकर पेश किया जो पालीथिन में था। अवैध शराब को विधिवत जब्त कर आरोपी के विरूद्ध चौकी जूटमिल थाना कोतवाली में धारा 34(2), 59(क)आबकारी एक्ट की कार्यवाही कर आरोपी को न्यायलय पेश किया गया है।






