लाक डाउन के 6वें दिन 275 भूखे लोगो का सहारा बनी abpss जिला रायगढ की टीम..
सिंहघोष/रायगढ:- देश व्यापी लाकडाउन के छठवें दिन 30 मार्च 2020 को अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति की जिला इकाई ने जिला मुख्यालय के अलावा धर्मजयगढ़ में फंसे 557 मजदूरों के अलावा 10 शहरी गरीब जरूरतमन्दों की मदद की।।
इस क्रम में abpss धर्मजयगढ़ के प्रेस वालेंटियर अशोक भगत और नरायण बाईन ने मुख्यालय की टीम से सम्पर्क कर बताया की धर्मजयगढ़ के पास बकारूमा और चरखापारा के पंचायत/ सामुदायिक भवन में प्रशासन ने दूसरे राज्यों के करीब 500 मजदूरों को रेस्क्यू कर यहां रखा है। परन्तु उनके भोजन की व्यवस्था नही की है।। प्रत्येक दो व्यक्तियों के बीच 5 रु मूल्य की पारले जी बिस्किट बांटी गई थी।।मजदूरों के इस समूह में अनेकों महिलाएं और बच्चे भी शामिल थे । जो पैदल या ट्रकों मे बैठकर अपने राज्य उ प्र,झारखण्ड और बिहार वापसी के लिए निकले थे।। इस बात की जानकारी लगने पर मुख्यालय की abpss टीम ने आवश्यक जानकारियों देकर प्रेस वालेंटियर धर्मजयगढ़ के पत्रकार मित्रों से स्थानीय पंचायतों और सामाजिक संगठनों की सहायता से भोजन की व्यवस्था करने व खुद के संसाधनों का उपयोग करने कक बात कही।। इस तरह धर्मजयगढ़ के दोनों अस्थायी शिविरों में पत्रकारों की पहल से करीब 5 सौ मजदूरों के भोजन की व्यवस्था सम्भव हो पाई। पत्रकार अशोक भगत ने मजदूरों की पीड़ा और प्रशासनिक अव्यवस्था का समाचार प्रसारित किया तब कुछ समाजिक संगठनों ने लाचार मजदूरों की सहायता करने की इच्छा जताई, इस क्रम में रौनियार गुप्ता समाज ने पहले सूखे नास्ते की व्यवस्था कर शिविर के करीब 250 मजदूरों को राहत पहुचाई।। फिर दोपहर के खाने की व्यवस्था की।। इधर प्रेस वालेंटियर नारायण बाईन और अशोक भगत सहित अन्य साथियों ने ग्राम पंचायत के अलावा गायत्री परिवार,मारवाड़ी समाज के युवको ने दोपहर और रात के भोजन की व्यवस्था कराई।। दोनो शिविरों में बाहरी राज्यों के मजदूरों को गाँव के सामुदायिक भवन में रोके जाने के कारण बीमारी फैलने की आशंका से ग्रस्त नाराज ग्रामीणों को समझाइश दी कि जिस तह हमारे गांव में बाहरी मजदूर फंसे है। उसी तरह हमारे राज्य के मजदूर भाई और उनके परिवार के लोग फंसे है हम जैसा व्यवहार इनके साथ करेंगे वहां के लोग वैसा ही व्यवहार हमारे मजदूर भाइयों के साँथ करेंगे,कहकर उन्हें सहयोग के लिए राजी किया।। इस तरह देर रात तक दोनो शिविरों में abpss धर्मजयगढ़ के प्रेस वालेंटियर साथी डटे रहे।।
इधर मुखयालय में भी अखिल भारतिय पत्रकार सुरक्षा टीम ने अपना अभियान जारी रखा,दोपहर एक बजे पलायन कर मुख्यालय आये सात मजदूरों के भोजन और पानी की व्यवस्था की,उन्हें पहले साबुन से हाँथ पैर धुलवा कर बिस्किट्स और पानी की बोतल दी।। फिर JCI रायगढ से खाने का पैकेट लेकर उन्हें भोजन करवाया।। ईसके बाद शहर के FCI गोदाम में राजस्थान से आए आइसक्रीम विक्रेता परिवारों को राशन साबुन तेल सब्जियां बांटी,वही 16 अन्य मजदूरों को रात के खाने का राशन दिया। इसके अलावा भोजन की व्यवस्था में लगी निगम टीम में इन 16 मजदूरों का नाम देकर आज से उन्हें नियमित भोजन पहुंचाने को कहा।। तभी ऊ प्र में लाकडॉउन में फंसे ट्रक ड्राइवर के मजबूर परिवार तक मदद पहुंचाने का काल आया।। रात करीब 9.30 बजे उनके घर पहुँचकर ड्राइवर की पत्नी और बच्चों को 14 दिन का राशन(7 KG चावल,आटे का 2 पैकेट,तेल,नमक और मसाले सहित आलू प्याज टमाटर) तथा बिस्किट्स,चॉकलेट्स पहुंचाया। जबकि रात 8 बजे निगम टीम से सात खाने का पैकेट लेकर कोसमनारा में रोके गए 7 मजदूरों को भोजन करवाया।। इस तरह बीते दिन मुखयालय में जिलाध्यक्ष नवरतन शर्मा,कोषाध्यक्ष नरेंद्र चौबे,सहसचिव सौरभ अग्रवाल ,राम नरायण राकेश तथा धरमजयगढ़ में अखिल भारतीय पत्रकार सुरक्षा समिति के नरायण बाईन,अशोक भगत की सक्रियता और प्रयास से 565 जरूरतमंद लोगों के भोजन और राशन की व्यवस्था की गई।।शाम पांच बजे लायनेश क्लब ऑफ सिटी रायगढ ने हमे मजबूरों के मदद करने के लिए 35 किलो चावल 5 किलो दाल सब्जियाँ उपलब्ध कराई। जबकि एक अन्य समाज सेवक ने करीब 2 हजार रु मूल्य का राशन भेंट कर इसी तरह जरूरतमंदों तक राशन पहुंचाते रहने को कहा।।






