रायगढ़ : दीपावली की रात यश प्रिंटर्स में भीषण आग, लाखों का नुकसान – जनहानि नहीं,टला बड़ा हादसा

रायगढ़। दीपावली की खुशियों के बीच शहर के अनाथालय के पास स्थित यश प्रिंटर्स में सोमवार देर रात भीषण आग लग गई। देखते ही देखते पूरी दुकान आग की लपटों में घिर गई और इलाके में हड़कंप मच गया। आग की तीव्रता इतनी अधिक थी कि धुएं के गुबार दूर से ही दिखाई दे रहे थे।
तीन फायर ब्रिगेड और जिंदल की टीम ने घंटों बाद पाया काबू
स्थानीय लोगों ने तुरंत पुलिस और दमकल विभाग को सूचना दी। सूचना मिलते ही फायर ब्रिगेड की तीन गाड़ियां और जिंदल की एक फायर यूनिट मौके पर पहुंची। करीब दो दर्जन दमकल कर्मियों ने घंटों की कड़ी मशक्कत के बाद आग पर नियंत्रण पाया, लेकिन तब तक पूरी दुकान जलकर राख हो चुकी थी।
शॉर्ट सर्किट से लगी आग की आशंका, लाखों का सामान खाक
दुकान संचालक बंटी चोपड़ा और मोंटी चोपड़ा ने बताया कि आग में लाखों रुपये का माल और महंगी प्रिंटिंग मशीनें पूरी तरह जल गईं। प्रारंभिक जांच में शॉर्ट सर्किट को आग लगने का कारण माना जा रहा है। वास्तविक नुकसान का आंकलन अभी किया जा रहा है।
स्थानीयों की तत्परता से टली जनहानि
राहत की बात यह रही कि समय पर पहुंचे दमकल कर्मियों और स्थानीय लोगों की सूझबूझ से किसी तरह की जनहानि नहीं हुई। यदि आग आसपास की इमारतों तक फैल जाती, तो हादसा और भी बड़ा हो सकता था।






