तेज आंधी और बारिश से कौवाताल गांव में पेड़ व बिजली खंभे गिरे, विद्युत व्यवस्था ठप्प, ग्रामीणों ने कलेक्टर को सौंपा ज्ञापन

रायगढ़। बुधवार को तेज आंधी और मूसलाधार बारिश ने पुसौर जनपद क्षेत्र के ग्राम कौवाताल में भारी तबाही मचाई। तेज हवा के चलते कई पेड़ जड़ से उखड़ गए और बिजली के खंभे धराशायी हो गए, जिससे गांव की विद्युत आपूर्ति पूरी तरह से ठप्प हो गई है। बिजली न होने के कारण गांव में अंधेरा पसरा हुआ है और ग्रामीणों को भारी परेशानियों का सामना करना पड़ रहा है।
गांव में बिजली नहीं होने से न सिर्फ घरेलू कामकाज प्रभावित हो रहे हैं, बल्कि मोटर पंप बंद होने से पेयजल संकट भी उत्पन्न हो गया है। खेतों में लगे फसलों को भी नुकसान पहुंचा है, जिससे किसानों की चिंताएं बढ़ गई हैं।
इन समस्याओं को लेकर ग्रामवासियों ने सोमवार को आयोजित जनदर्शन कार्यक्रम में कलेक्टर को ज्ञापन सौंपा। ग्रामीणों ने मांग की है कि विद्युत व्यवस्था को यथाशीघ्र बहाल किया जाए ताकि जनजीवन सामान्य हो सके।
ग्रामीणों का कहना है कि बिजली विभाग द्वारा अब तक कोई ठोस कदम नहीं उठाया गया है। ऐसे में प्रशासन से जल्द कार्रवाई की अपेक्षा जताई जा रही है। ग्रामीणों ने यह भी आग्रह किया है कि प्राकृतिक आपदा से हुए नुकसान का सर्वे कर राहत प्रदान की जाए।






