रायगढ़

विधायक प्रकाश नायक को जनसंपर्क अभियान में मिल रहा जनता का आशीर्वाद…।अभियान के तहत वार्ड क्रमांक 23,24,25 एवम 48 के साथ सरिया अंचल के ग्रामों में किया धुंआधार जनसंपर्क…।।

सिंहघोष/रायगढ़-09.11.23- जिस पूर्व की प्रदेश भाजपा सरकार द्वारा किसानों,आदिवासियों के साथ 15 वर्षो तक ठगी करके प्रदेश में राज किया लेकिन अपने वायदों को पूरा करने नाकाम रही वही दूसरी ओर कांग्रेस ने 5 वर्ष पूर्व किए गए अपने वायदों को न केवल पूरा किया बल्कि किसानों को अपने वायदे से भी ज्यादा दिया चाहे वह धान के कीमतों में बढ़ोत्तरी की बात हो या फिर किसानों के कर्ज माफी का वायदा हो वही एक बार फिर जहा भाजपा झूठे वायदों के साथ लोगो के बीच पहुंच रही है जिसका न तो किसान भरोसा करेंगे और न ही आमजनमानस विश्वास जता पाएगी।उक्त बाते विधायक प्रकाश नायक द्वारा सरिया क्षेत्र में आयोजित जनसंपर्क अभियान के दौरान कही गई।

वही उन्होंने आगे बताया कि प्रदेश में सरकार बनते ही अपना वायदा पूरा करने वाली कांग्रेस सरकार द्वारा एक बार फिर प्रदेश के किसानों से 32 सौ रुपए प्रति क्विंटल धान खरीदी एवम कर्ज माफी का वायदा किया गया है जिस पर न केवल प्रदेश के किसानों को विश्वास है बल्कि किसान कांग्रेस की घोषणा पत्र से उत्साहित है और एक बार फिर प्रदेश में कांग्रेस भूपेश बघेल की सरकार बनाने कृत संकल्पित नजर आ रहे है।उन्होंने आगे बताया कि देश में महंगाई का रोना रोकर सरकार बनाने वाली केंद्र की भाजपा मोदी सरकार ने आते ही बेतहाशा महंगाई में बढ़ोत्तरी कर दी। पेट्रोल,डीजल बल्कि गैस सिलेंडर भी आम इंसान की पहुंच से दूर कर दिया।परंतु अब प्रदेश में कांग्रेस की सरकार बनते ही सिलेंडर के दामों में 5 सौ रुपए की सब्सिडी प्रदान करने का कार्य कांग्रेस द्वारा किया जायेगा।

जनसंपर्क अभियान में उमड़ रहा लोगो का जनसैलाब

गौरतलब हो कि विधायक प्रकाश नायक अपने विधानसभा क्षेत्र में कराए गए विकास कार्यों के साथ प्रदेश कांग्रेस की जनहितैषी योजनाओं एवम जनकल्याणकारी घोषणाओं को लेकर आमजनमानस के बीच पहुंच उनका आशीर्वाद प्राप्त कर रहे है।इसी तारतम्य में उन्होंने शहरी क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 23,24,25 एवम वार्ड क्रमांक 48 के साथ सरिया अंचल के ग्राम बिलाईगढ़ स कंडोला,भीखमपूरा,सुखापाली, बोकरामुड़ा,दुलमपुर,बोंदा,पीहरा,नौघटा,छेलफोरा,छुहीपाली,बिलाईगढ़ अ, कटंगपाली अ, मौहापाली पहुंच लोगो को प्रदेश कांग्रेस के घोषणा पत्र से अवगत कराया जिसे लेकर लोगो में गजब का उत्साह देखने को मिल रहा है।जहा भारी संख्या में समर्थक उनके अभियान में शामिल हो रहे है।बहरहाल यह कहना अतिसंयोक्ति नही होगा कि विधायक के धुंआधार जनसंपर्क ने जहा विरोधी खेमों की चिंता बढ़ा दी है।तो वही दूसरी और विधायक की सहजता और सरलता भी लोगो को भा रही है।
इनकी रही उपस्थिति
आयोजित कार्यक्रम में विधायक प्रकाश नायक के साथ उपस्थित जनप्रतिनिधियों में प्रमुख रूप से राहुल शर्मा,
जयदेव मित्रा,मदन महंत ,मिलन मिश्रा ,राजू मिश्रा,भरत तिवारी,रितेश सिंह,प्रदीप मिश्रा,राकेश पांडे,आरिफ हुसैन,लोकेश साहू
प्रतीक विश्वाल, रावेंद्र पांडेय,जन्मजेय ठाकुर,कौशिक भौमिक,विमल यादव,राहुल धारीवाल,आकाश बैनर्जी ,शैल मैथयू,लिनू जार्ज ,टासा परमानिक,मुकेश बरेठ,बिट्टू बरेठ
शिव,लोचन यादव,प्रकाश चौहान,विनोद कपूर,गौरांग अधिकारी,सपना सिदार,ननकी नोनी,रानी चौहान
विक्की सिंघानिया, अनिता ओगरे, गोल्डी साहू,नबिल अहमद फहद अली प्रदेश सचिव अल्पसंख्यक विभाग राहुल सिंह रिहान खान सुल्तान ओम मिश्रा राकेश शुक्ला रूपेश सिंह राजेश सिंह राजेश पटेल पुनीत पटेल,नरेश साहू,ओंकार पटेल,सोनू अग्रवाल,नंदकिशोर विश्वाल,कृष्णचंद प्रधान,कृष्ण पटेल,सतीश ठाकुर,दाताराम मीरी,विजय साहू,उग्रसेन साहू,भुवन विजय, अग्नु पटेल,युवराज चौधरी,ईश्वर साहू,प्रेम साहू, खिरो पटेल,गणपति पाडी,उपेंद्र पात्रे,वासु पटेल, सकुतराम नायक,रूपधर पटेल,ललित डनसेना सहित भारी संख्या में कांग्रेसीजनों की उपस्थिति रही।

Advertisement
Advertisement

Related Articles

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *

Back to top button