
रायगढ़। जिले के छाल-एडू मार्ग से जुड़ी एक ग्रामीण सड़क भारी बारिश के चलते बह गई है, जिससे चितापाली, बेहरामुड़ा, कटईपाली सहित करीब 3-4 गांवों के लोगों को आवाजाही में भारी परेशानी हो रही है। बताया गया कि यह सड़क प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत करीब 8-10 साल पहले बनाई गई थी, जो अब 2 जुलाई की रात हुई मूसलधार बारिश में टूट गई।
इस सड़क के टूटने से ग्रामीणों को 10 किमी लंबा रास्ता तय कर छाल और एडू पहुंचना पड़ रहा है। वहीं साइकिल और पैदल यात्रा करने वाले लोग खेतों के संकरे और कीचड़भरे रास्तों से गुजरने को मजबूर हैं। स्थिति इतनी गंभीर है कि बीमार होने पर गांव में एंबुलेंस तक नहीं पहुंच पा रही है।
पुसल्दा गांव के उपसरपंच केशव राठिया ने बताया कि सड़क बहने की सूचना संबंधित PWD अधिकारियों को दी जा चुकी है, लेकिन अब तक मरम्मत का कोई कार्य शुरू नहीं हुआ है। ग्रामीणों ने खुद ही वैकल्पिक रास्ता तैयार करने की कोशिश की, परंतु समस्या जस की तस बनी हुई है। लोग जल्द समाधान की मांग कर रहे हैं।