
रायगढ़, 11 जुलाई 2025। शहर की सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करने की दिशा में कबीर चौक स्थित Blossom वूमन एंड किड्स वेयर (“BlossomNx”) के संचालक संदीप अग्रवाल ने एक प्रशंसनीय पहल की है। उन्होंने अपने प्रतिष्ठान में सुरक्षा हेतु सीसीटीवी कैमरे लगाए हैं, जिनमें से दो कैमरे खास तौर पर सड़क की ओर फोकस किए गए हैं ताकि आसपास की गतिविधियों पर निगरानी रखी जा सके।
श्री अग्रवाल ने बताया कि रायगढ़ पुलिस द्वारा चलाए जा रहे सीसीटीवी जागरूकता अभियान की जानकारी उन्हें सोशल मीडिया के माध्यम से मिली। साथ ही जूटमिल थाना प्रभारी प्रशांत राव द्वारा कबीर चौक को संवेदनशील क्षेत्र बताते हुए व्यापारियों को बाहर कैमरे लगाने की सलाह दी गई थी। इस सलाह का पालन करते हुए उन्होंने न केवल अपने व्यापारिक संस्थान की सुरक्षा सुनिश्चित की, बल्कि सार्वजनिक हित को ध्यान में रखते हुए कैमरों की दिशा सड़क की ओर निर्धारित की।
उन्होंने कहा कि सीसीटीवी कैमरे असामाजिक गतिविधियों की निगरानी और अपराधों की पहचान में बेहद उपयोगी साबित होते हैं। श्री अग्रवाल ने शहर के अन्य व्यवसायियों से भी अपील की कि वे अपने प्रतिष्ठानों के बाहर कम से कम एक कैमरा सड़क की ओर लगाकर सामूहिक सुरक्षा में योगदान दें।
बताया जा रहा है कि रायगढ़ पुलिस अधीक्षक श्री दिव्यांग पटेल के निर्देशन में चलाए जा रहे इस अभियान को शहर के नागरिकों और व्यापारियों से सकारात्मक सहयोग मिल रहा है। विभिन्न थाना प्रभारियों द्वारा भी अपने क्षेत्रों के प्रमुख व्यवसायिक प्रतिष्ठानों को चिन्हित कर उन्हें सीसीटीवी लगाने के लिए प्रेरित किया जा रहा है। यह सामूहिक प्रयास शहर की सुरक्षा को एक नई दिशा दे रहा है।
